Gujarat Election Result 2022 गुजरात विधानसभा के सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव परिणामों के रुझान लगातार जारी है. जहां रुझान में एक ओर बीजेपी ने 182 विधानसभा सीटों में से 152 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है तो वहीं कांग्रेस 18 सीट पर ही सिमट कर रह गई है. वहीं बात करें अन्य दलों की तो ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी गुजरात की एकमात्र सीट से आगे चल रही है. सुबह 10 बजे के रुझानों के मुताबिक एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा गुजरात चुनावों में उतारे गए एक उम्मीदवार अपनी सीट से आगे चल रहे हैं.  

एआईएमआईएम कच्छ में आगे

गुजरात के कच्छ से एआईएमआईएम के  उम्मीदवार सकिल महमद समां सुबह 10 बजे के रुझान के मुताबिक आगे रहे हैं. इस सीट से सभी राजनीतिक दलों के कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. जिसमें केशुभाई शिवदास पटेल बीजेप से, राजेश केसरा पिंडोरिया आप से , सकील महमद समा (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन से, सैय्यद जुसब्शा ममदशा बीएसपी से और अर्जन भूदिया कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. 

इसके अलावा थेबा हुसैन ममद IND से और उस्मान ईशाभाई कुंभार (IND), भूपेंद्र बाबूलाल जोशी (IND), मेहुलराज भरतसिंह राठौड़ (प्रजा विजय पक्ष), नोड कसम मोहम्मद (राइट टू रिकॉल पार्टी) से चुनाव लड़ रहे थे. बता दें कि 2022 के चुनाव में इस सीट पर 61.65% वोटिंग दर्ज की गई जो 2017 के चुनाव की तुलना में -5.06% है.

सपा उम्मीदवार भी जीत की रेस में 

गुजरात में एक सीट पर सपा की साइकिल दौड़ रही है.  गुजरात की कुटियान सीट पर समाजवादी पार्टी आगे है. बता दें कि कांधल जडेजा पोरबंदर की कुटियान सीट से सपा के उम्मीदवार हैं.  गुजरात की लेडी डॉन संतोकबेन जडेजा के बेटे कांधल जडेजा हैं. 

यह भी पढ़े: Himachal Results 2022: हिमाचल में कांग्रेस को सता रहा ‘ऑपरेशन लोटस’ का डर, विधायकों को शिफ्ट किया जा सकता है राजस्थान के रिजॉर्ट