Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन था. 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा के लिए 1 दिसंबर को 89 सीटों पर मतदान होना है. नॉमिनेशन के आखिरी दिन अमरेली सीट से कांग्रेस के विधायक परेश धनानी ने लाव-लश्कर से परहेज किया. धनानी अपने नामांकन में ना ही गाड़ियों का काफिला ले गए और ना ही दिखावे के लिए कार्यकर्ता. बल्कि, कांग्रेस विधायक परेश धनानी अपनी पत्नी के साथ स्कूटर पर नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे.
दोपहिया से शहर घूमते हैं धनानी
दरअसल, परेश धनानी को अपने शहर में दोपहिया वाहन से घूमने के लिए जाना जाता है. यहां तक कि उन्हें शहर में सड़क के किनारे की दुकानों पर चाय बनाते और पीते हुए भी देखा जाता है. परेश धनानी गुजरात राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं. धनानी अमरेली सीट से 2002, 2012 और 2017 में जीत हासिल कर चुके हैं और अब वो यहां से चौथी बार जीत की तैयारी कर रहे हैं.
मनसुख कलारिया भी दोपहिया से पहुंचे
इसी तरह, राजकोट (पश्चिम) विधानसभ सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार मनसुख कलारिया ने भी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कलेक्टर कार्यालय अपने दोपहिया वाहन से पहुंचे. 1 दिसंबर को गुजरात में पहले चरण के मतदान होने हैं, जिसके लिए नामांकन करने का आखिरी दिन मंगलवार है.
वहीं, सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार और प्रबंधन में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की तरफ से खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई है. कांग्रेस भी 27 साल के बाद सत्ता में वापसी करने की हरसंभव कोशिश कर रही है, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में दो बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे, वहीं आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल गुजरात के लगातार दौरे कर रहे हैं. गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election: बीजेपी-कांग्रेस में किनारे लगा दिए गए नेताओं से हटा ग्रहण, जानिए टिकट मिलने की दिलचस्प कहानी...