Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बहुत कम समय बचा है. अब एक हफ्ते से कम समय में पहले चरण का मतदान हो जाएगा. इसी बीच अलग-अलग पार्टियों के अलग-अलग प्रत्याशियों को लेकर एशोसिएसन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने दिलचस्प रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की संपत्ति, उनके ऊपर दर्ज मुकदमें समेत उनकी कई अन्य जानकारियां एडीआर की रिपोर्ट में है. आज हम आपको अपनी इस स्टोरी में गुजरात चुनाव में लड़ रहे सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार के बारे में बताने जा रहे हैं.
सबसे कम संपत्ति वाला उम्मीदवार बीएसपी से
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात चुनाव में सबसे कम संपत्ति वाला उम्मीदवार बीएसपी से है. उन्होंने चुनाव आयोग को अपनी कुल संपत्ति 1000 रुपये बताई है. उम्मीदवार का नाम राकेश गामित है. राकेश व्यारा विधानसभा सीट से बासपा के प्रत्याशी हैं.
राकेश के अलावा दूसरे नंबर पर जयाबेन बोरिया और तीसरे पर समीर शेख सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार हैं. दोनों की निर्दलीय हैं. जयाबेन बोरिया की कुल संपत्ति 3000 तो वहीं समीर शेख की 6500 रुपये है.
गुजरात में बीजेपी के 'दागी' उम्मीदवारचुनाव से पहले एडीआर की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के आपराधिक बैकग्राउंड की जानकारी दी गई है. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने इस बार आपराधिक अतीत वाले 14 उम्मीदवारों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. प्रतिशत के लिहाज से यह संख्या 16 फीसदी है.
गंभीर आरोप वाले उम्मीदवारों की जानकारीबता दें, गंभीर आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों में जनक तलविया (बीजेपी), वसंत पटेल (कांग्रेस), अमरदास देसानी (स्वतंत्र) शामिल हैं. आपराधिक रिकॉर्ड वाले अन्य उम्मीदवारों में बीजेपी के पुरुषोत्तम सोलंकी, कांग्रेस के गनीबेन ठाकोर और जिग्नेश मेवानी, आप के गोपाल इटालिया और अल्पेश कठेरिया शामिल हैं. गुजरात में पहले चरण के लिए 89 सीट सीटों पर वोट डाले जायेंगे.
गुजरात में पहले चरण के लिए एक दिसंबर को वोट डाले जाएंगे जिसके नतीजे हाथ दिसंबर को सामने आएंगे. बीजेपी ने गुजरात चुनाव में पहले चरण के लिए सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है. गुजरात चुनाव में इस बार आम आदमी की एंट्री ने गुजरात चुनाव को और रोचक बना दिया है. गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.