Gujarat Election 2022: गुजरात की पश्चिमी राजकोट और घाटलोडिया सीट सबसे भाग्यशाली, राज्य को दिए चार CM के चेहरे
गुजरात की दो विधानसभा सीट राजकोट और घाटलोडिया सीट सबसे प्रमुख सीटें है क्योंकि इन दोनों सीटों ने ही गुजरात को चार सीएम नरेंद्र मोदी, आनंदीबेन पटेल, भूपेंद्र सिंह पटेल और विजय रूपाणी दिए हैं.

Gujarat Election 2022: गुजरात की दो विधानसभा सीट पश्चिमी राजकोट और घाटलोडिया सीट सबसे भाग्यशाली सीट मानी जाती है क्योंकि इन दोनों सीटों ने ही गुजरात को चार नए सीएम के चेहरे दिए है. पश्चिमी राजकोट और घाटलोडिया सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आनंदीबेन पटेल, भूपेंद्र सिंह पटेल विजय रूपाणी गुजरात के सीएम बन चुके हैं. गुजरात के विधानसभा चुनाव में इस बार भी भूपेंद्र सिंह पटेल को घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है.
भूपेंद्र सिंह पटेल 2017 में घाटलोडिया सीट से जीते
गुजरात के वर्तमान सीएम भूपेंद्र सिंह पटेल ने 2017 में घाटलोडिया सीट से जीत दर्ज की थी. उन्होंने पश्चिमी राजकोट की विधायक विजय रूपाणी को मात दी थी. इसलिए गुजरात के आगामी विधानसभा सीट में भूपेंद्र सिंह पटेल को बीजेपी की ओर से टिकट दिया गया है. विजय रूपाणी के सीएम बनने से पहले 2012 में आनंदीबेन पटेल ने भी घाटलोडिया सीट से जीत हासिल की थी.
पश्चिमी राजकोट सीट से नरेंद्र मोदी का 12 साल तक शासन
गुजरात में 1998 में केशुबाई पटेल को गुजरात का सीएम बनाया गया था. उन्होंने राज्य में 3 साल और 216 दिन तक शासन किया था लेकिन 2001 में आए भूकंप ने उनको सीएम के पद से हटा दिया. पटेल के बाद नरेंद्र मोदी ने जगह ले ली. गुजरात के उपचुनाव में नरेंद्र मोदी ने केशुबाई पटेल को मात दे कर वर्ष 2001 में सीएम पद का अपना पहला चुनाव लड़ा था.
पीएम मोदी ने 2001 में राजकोट-2 से जीत हासिल की थी, जिसको गुजरात के परिसीमन के बाद अब पश्चिमी राजकोट कर दिया गया था. नरेंद्र मोदी गुजरात के सबसे लंबे वक्त तक सीएम पद पर आसीन रहे है. उन्होंने गुजरात में 2001 से 2014 तक शासन किया है. नरेंद्र मोदी ने 2002, 2007 और 2012 में में माणीनगर से सीट हासिल की थी. वह पश्चिमी राजकोट सीट से गुजरात में बतौर सीएम 12 सालों तक शासन किया है.
विजय रूपाणी गुजरात के 16वें सीएम
सीएम उम्मीदवारों की इसी कड़ी में विजय रूपाणी भी शामिल हैं. वह पश्चिमी राजकोट से गुजरात के 16 वें मुख्यमंत्री बने थे. विजय रूपाणी ने 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को हटाकर 7 अगस्त 2016 से गुजरात के मुख्यमंत्री बनाए गए एवं 11 सितंबर 2021 को रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















