North Jamnagar Seat: गुजरात विधानसभा के चुनावों में लगातार बीजेपी ने सातवीं बार जीत दर्ज की है. बीजेपी ने अपनी प्रचंड जीत दर्ज करते हुए 182 में से 155 सीटों पर जीत हासिल की है. राज्य की सबसे चर्चा में रहने वाली उत्तर जामनगर की सीट पर भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने जामनगर से अपनी प्रचंड जीत हासिल कर ली है. 


बता दें कि रवींद्र जडेजा की बहन नयनाबा और उनके ससूर लगातार उनके खिलाफ चुनाव प्रचार करते रहे. दरअसल, दोनों कांग्रेस पार्टी में हैं, जबकि रिवाबा बीजेपी में हैं. उनकी ननद नयनाबा ने लगातार उन पर तरह तरह के आरोप लगाए थे लेकिन फिर भी जनता ने उनका साथ दिया है. चुनाव के दौरान उनके ससुर ने भी उनके खिलाफ वोट न देने की अपील की थी उसके बावजूद भी वह कांग्रेस और आप की जीत के अरमानों पर पानी फेर चुकी हैं.  


भारी मतों के अंतर से रिवाबा की  जीत
 
रिवाबा जडेजा ने गुजरात  विधानसभा के चुनाव में जीत पा चुकी हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर जामनगर सीट से  बीजेपी की उम्मीदवार  रिवाबा जडेजा ने 57.2  प्रतिशत वोट के साथ जीत हासिल की है.  रिवाबा ने कुल  67 हजार  54 वोट हासिल किए है जबकि कांग्रेस के बीपेन्द्रसिंह चतुरसिंह जाडेजा रिवाबा के मुकाबले 17 हजार 111 ही वोट हासिल कर पाए हैं. दोनो के बीच कुल 49 हजार 943 मतों का अंतर रहा है. तो वहीं तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के कर्षणभै करमुर रहे हैं. उन्होंने कुल 27786 वोट हासिल किए. बता दें कि उत्तर जामनगर सीट से लड़ी रिवाबा पहली बार ही चुनाव में उतरी थी. इससे पहले उनका कोई भी राजनीतिक अनुभव नहीं रहा है. 


रिवाबा का सफर 


रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने तीन साल पहले ही बीजेपी ज्वॉइन की थी. इससे पहले वह करणी सेना से भी जुड़ी रही हैं. इसके अलावा वह तमाम समाजिक संगठनों से जुड़ी हुई हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में


रेस्टोरेंट की मालकिन भी हैं


रिवाबा जडेजा मूल रूप से राजकोट की रहने वाली हैं. इनके पिता शहर के जाने माने बिजनेसमैन हैं. रिवाबा राजकोट के आत्मिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है. वह पढ़ने में बहुत ही ज्यादा तेज रही हैं. 


कब की थी शादी 


रिवाबा जडेजा अपना ज्यादातर समय राजकोट और जामनगर में ही बिताती हैं. यहां वह अपने ‘जड्डूस फूड फील्ड’ नाम से रेस्टोरेंट को भी रन कराती हैं. रिवाबा ने साल 2019 में बीजेपी ज्वॉइन की थी. इससे पहले वह करणी सेना की महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. रिवाबा ने साल 2016 में रविंद्र जडेजा के साथ शादी रचाई थी. उनकी लव स्टोरी बहुत हद तक अरेंज मैरिज का शक्ल लिए हुए है. दरअसल, जडेजा का परिवार चाहता था कि वह जल्द ही शादी कर लें. रविंद्र जडेजा की बहन ने रिवाबा से रविंद्र जडेजा को मिलवाया था.


यह भी पढ़े: Gujarat, Himachal Result 2022 Live: गुजरात में CM मोदी से ज्यादा सीटें PM मोदी ले आए! हिमाचल में नहीं बदला 'रिवाज'