Congress claims their Victory: कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस की जीत का दावा किया. खरगे ने पहले चरण के मतदान के निष्कर्ष के अनुसार कहा कि गुजरात के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत मिलेगी. मीडिया रिपोर्टर से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमें गुजरात चुनावों में बहुमत मिलेगा. उन्होंने आगे यह भी कहा कि गुजरात में कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर आवाज उठा कर अपनी सत्ता को वापस आने की पूरी कोशिश कर रही है.
नर्मदा में सबसे अधिक हुआ मतदान
गुजरात में पहले चरण की 89 सीटों पर 1 दिसंबर को हुए मतदान में सुबह 9:00 बजे तक 4.94%, 11:00 बजे तक 19.24% और दोपहर के 1:00 बजे तक 36.65% मतदान हुआ. तो वहीं दोपहर के 3:00 बजे तक कुल मतदान 48.65 % दर्ज किया गया था. राज्य के पहले चरण में मतदान करने वाले 89 निर्वाचन क्षेत्र 19 कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात जिलों में फैले हुए थे. बता दें की राज्य के विभिन्न स्थानों पर मतदान तेज से मध्यम रहा. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार नर्मदा में सबसे ज्यादा मतदान किया गया वहां पर 78.24% तक मतदान हुआ तो वहीं दूसरी और बोटाद में सबसे कम मतदान हुआ यह 57.58% दर्ज किया गया.
इन निर्वाचन क्षेत्रों में इतना हुआ मतदान
आंकड़ों के मुताबिक कच्छ में 59.80 प्रतिशत, सुरेंद्रनगर में 62.4 6%, राजकोट में 60.45% और जामनगर में 58.42% देवभूमि द्वारका में 61.71 प्रतिशत, पोरबंदर में 59.51 प्रतिशत, जूनागढ़ में 59.52% और गिर सोमनाथ में 65.93 प्रतिशत कुल मतदान दर्ज किया गया. तो वहीं चर्चा में रहने वाले मोरबी निर्वाचन क्षेत्र में 69.95 प्रतिशत मतदान हुआ. अमरेली में 57.59, भावनगर में 60.82%, भरूच में 66.31 प्रतिशत, सूरत में 62.27%, तापी में 76.91% और डंक्स में 67.33% कुल मतदान हुआ. इसके अलावा नवसारी में 71.0 6% और वलसाड में 69.40 प्रतिशत तक कुल मतदान दर्ज किया गया.