Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनाव लड़ रहीं सभी पार्टियों के दिग्गज नेता प्रचार करने में जुटे हैं. चुनाव के आखिरी वक्त में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसके अलावा ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन और छोटू वसावा की भारतीय ट्राइबल पार्टी भी गुजरात चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
2017 में बीजेपी जीतीसूरत लोकसभा के अंतर्गत आने वाले वराछा में कांग्रेस के प्रफुल्लभाई छगनभाई तोगड़िया, बीजेपी के किशोरभाई कनानी और आम आदमी पार्टी के अल्पेश कथीरिया के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. वराछा में पहले चरण में मतदान होना है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से किशोरभाई कनानी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के गजेरा धीरूभाई को 13998 वोटों के मार्जिन से हराया था.
8 दिसंबर को आएंगे नतीजेजबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की दर्शना विक्रम जरदोश ने कांग्रेस के अशोक पटेल को 548230 के भारी वोटों के अंतर से हरायया था. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में राज्य का सरताज कौन होगा, इसके लिए सभी दल तैयार हैं. राज्य में पहले चरण में 89 सीटों के लिए 1 दिसंबर को मतदान होंगे और दूसरे चरण के मतदान 5 दिसंबर को होंगे. राज्य के चुनावी नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. बता दें कि गुजरात की 73 शहरी सीटों पर बीजेपी की मजबूत पकड़ है. अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को गुजरात में सरकार बनानी है तो उसे राज्य की शहरी सीटों में बीजेपी के वर्चस्व को तोड़ना होगा.
2017 के चुनाव में 73 शहरी सीटों में से बीजेपी को 56 सीटें हासिल हुई, जबकि कांग्रेस की महज 17 सीट जीतने में कामयाबी मिली थी. कांग्रेस ने साल 2012 के चुनाव में 14 सीटें जीती थीं यानी कि पिछले चुनाव में कांग्रेस 3 सीटें ज्यादा जीती. पार्टी को यह सीटें अहमदाबाद और उसके आसपास के अलावा राजकोट क्षेत्र से आई थी.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: मैं महिलाओं से अनुरोध करती हूं कि अगर AAP का कोई नेता मिले तो...जानिए स्मृति ईरानी ने क्या कहा