Handicapped Ankit Sony:- गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण की 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरे हर्षोल्लास के साथ जा रही है. राज्य में दोपहर 1:00 बजे तक 35 फ़ीसदी मतदान हो चुका है. सबसे अधिक मतदान अब तक साबरकांठा में 39.73% हुआ है. तो वही सबसे कम मतदान महिसागर में 29.72 फ़ीसदी हुआ है. गुजरात में वीआईपी वोटर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह भूपेंद्र पटेल‌ और आनंदीबेन पटेल सभी लोगों ने मतदान कर दिया है.


हालांकि अभी मतदान की प्रक्रिया शाम 5:30 बजे तक चलेगी. राज्य में देश के लोकतंत्र का उत्सव लोग बढ़-चढ़कर मना रहे हैं. वहां लोग इस बात का बखूबी परिचय दे रहे हैं कि राजनीतिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक बहुमूल्य वोट की कीमत क्या है. ऐसा ही एक उदाहरण नडियाद में एक दिव्यांग व्यक्ति ने मतदान कर दिया है.






पैर से किया मतदान


नडियाद के रहने वाले एक दिव्यांग व्यक्ति अंकित सोनी ने अपनी दिव्यांगता को दरकिनार करते हुए भी मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उन्होंने पैरों की सहायता से वोट दिया. अंकित सोनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने 20 साल पहले एक दुर्घटना में अपने दोनों हाथ खो दिए थे. लेकिन इसने उन्हें वोट डालने से कभी नहीं रोका. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह अब वोट देने के लिए अपने पैरों का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि हाथ ना होने की वजह से अंकित सोनी अपने पैर के अंगूठे से मतदान करते आए हैं. 


जानिए कहां कितनी वोटिंग हुई है


गुजरात में दूसरे चरण की 93 सीटों पर चल रहे मतदान में दोपहर 1:00 बजे तक 34.74 फ़ीसदी मतदान हो चुका है. जानिए कौन सी सीट पर कितने प्रतिशत अब तक मतदान हुआ है.


अहमदाबाद- 30.82 फीसदी
आणंद- 37.06 फीसदी
अरावली- 37.12 फीसदी
बनासकांठा- 37.48 फीसदी
छोटा उदयपुर- 38.18 फीसदी
दाहोद- 34.46 फीसदी
गांधीनगर- 36.49 फीसदी
खेड़ा- 36.03 फीसदी
मेहसाणा- 35.35 फीसदी
महिसागर- 29.72 फीसदी
पंचमहल-37.09 फीसदी
पाटण- 34.74 फीसदी
साबरकांठा-39.73 फीसदी
वडोदरा- 34.07 फीसदी


यह भी पढ़ें:- Gujarat Assembly Elections 2022: किन मुद्दों पर गुजरात की जनता डाल रही है वोट, एबीपी न्यूज़ को बताया