Lok Sabha Election 2019: गुजरात के खेडा जिला में कांग्रेस यूनिट की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कांग्रेस के लिए मुसिबत की शुरुआत खेडा लोकसभा सीट पर पूर्व बीजेपी नेता बिमल शाह को टिकट देने से हुई. पार्टी की इसी बात का विरोध करते हुए खेडा से कांग्रेस के विधायक कालू दाभी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा.

दाभी ने बीजेपी उम्मीदवार कन्नू दाभी और निर्दलीय उम्मीदवार बिमल शाह को हराते हुए जीत हासिल की थी. राज्य कांग्रेस अध्यक्ष को इस्तीफा भेजते हुए उन्होंने कहा, ''पार्टी के फैसले से मुझे दुख पहुंचा है और मैं कांग्रेस की सभी पोस्ट से इस्तीफा दे रहा हूं.''

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को टिकट का एलान होने से पहले ही दाभी के सर्मथकों ने नॉमिनेशन के दौरान जश्न मनाना शुरू कर दिया था. लेकिन पार्टी ने बिमल शाह को टिकट दे दिया. दाभी के समर्थकों ने इसके बाद जमकर हंगामा किया.

कांग्रेस उम्मीदवार शाह का मुकाबला बीजेपी के सांसद देवोसिन चौहान चौहान से होगी. जनवरी में राहुल गांधी के साथ मीटिंग करने के बाद शाह ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया था.

बता दें कि गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोटिंग होगी. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित होने हैं.

तेलंगाना: कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व राज्यसभा सांसद आनंद भास्कर राव बीजेपी में शामिल हुए

यूपी: अखिलेश को बड़ा झटका, चुनाव से ऐन पहले गोरखपुर से एसपी सांसद प्रवीण निषाद बीजेपी में शामिल