Gujarat Assembly Elections 2022: जगदीश ईश्वरभाई विश्वकर्मा वर्तमान में गुजरात में राज्य मंत्री हैं. वह गुजरात में निकोल निर्वाचन क्षेत्र की 14 वीं विधानसभा के विधायक हैं. वह कुटीर उद्योग, सहकारिता, नमक उद्योग, प्रोटोकॉल (स्वतंत्र प्रभार), उद्योग, सड़क और भवन, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, मुद्रण और स्टेशनरी (राज्य मंत्री), गुजरात सरकार के राज्य स्तर के मंत्री हैं. उनका जन्म अहमदाबाद में 12 अगस्त संन 1973 में हुआ था. 


चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामें के मुताबिक, उनके पास चल संपत्ति 8.64 करोड़ रुपये है. वही अचल संपत्ति: कृषि और गैर-कृषि भूमि के सहित 20.42 करोड़ रुपये की है. उनके ऊपर कोई भी आपराधिक मामला नहीं दर्ज है. 


जगदीश ईश्वरभाई विश्वकर्मा ने ठक्करबपानगर वार्ड में बूथ प्रभारी के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी. उन्होंने 1994 में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. उन्होंने 2013 के बीच उद्योग सेल बीजेपी गुजरात के संयोजक के रूप में भी काम किया है. बाद में, उन्होंने 2016 में कर्णावती बीजेपी अहमदाबाद शहर के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था. 


गुजरात में पहले चरण का चुनाव हो चुका है. राज्य में 89 सीटों पर वोटिंग हुई है. पहले चरण में 62.89 प्रतिशत वोटिंग हुई है. राज्य की बाकी बची 93 सीटों पर पांच दिसबंर को वोटिंग होगी. राज्य के नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे. राज्य में फिलहाल बीजेपी की सरकार है. बीजेपी 27 साल से गुजरात में सत्ता में है. वहीं कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है. हमेशा से राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबाला होता रहा है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने की वजह से मुकाबला दिलचस्प हो गया है.