Gujarat Assembly Polls 2022: गुजरात में कल पहले चरण के 89 सीटों के लिए मतदान होने हैं. मंगलवार को पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार करने काआखिरी दिन था. दक्षिण गुजरात के 19 जिलों और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्रों की सीटों के लिए 788 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण के तहत आने वाले क्षेत्रों में कुल 2,39,76,670 मतदाता पंजीकृत हैं. इसमें 1,24,33,362 पुरुष, 1,15,42,811 महिला और 497 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. गुजरात में कुल 4,91,35,400 पंजीकृत मतदाता हैं. 

पहले चरण के मतदान में 25,434 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. शहरी क्षेत्रों में 9,018 और ग्रामीण क्षेत्रों में 16,416. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पहले चरण में कुल 34,324 बैलेट यूनिट, 34,324 कंट्रोल यूनिट और 38,749 वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) का इस्तेमाल किया जायेगा. कुल 2,20,288 प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर रहेगें. पहले चरण में 27,978 पीठासीन अधिकारी और 78,985 मतदान अधिकारी ड्यूटी पर रहेगें. 

वही अगर सियासी दलों की बात की जाए तो बीजेपी, कांग्रेस,  आम आदमी पार्टी, बसपा, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन सभी ने अपने-अपने उम्मीदवार चुनाव में उतार दिए हैं. सभी नेता अपना पूरा दम लगा कर जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. 

आइये जानते हैं कि पहले चरण में बीजेपी, कांग्रेस, आप, एआईएमआईएम  समेत सभी अन्य पार्टियों ने कितनी सीटों पर उतारे हैं उम्मीदवार: 

पार्टी कुल प्रत्याशी      महिला प्रत्याशी     पुरुष प्रत्याशी
बीजेपी 89 9 80
कांग्रेस 89 6 83
आप 88 6 82
बसपा 57 7 50
AIMIM 6 0 6
निर्दलीय 339 34 305
कुल 
 
788 69 719

पहले चरण के कुछ प्रमुख उम्मीदवार हैं- इसुदन गढ़वी, पुरुषोत्तम सोलंकी, कुंवरजी बावलिया, कांतिलाल अमृतिया, रिवाबा जडेजा और गोपाल इटालिया. गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आने वाले हैं. प्रदेश में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 92 सीटें जीतनी है.