Gujarat Assembly Election Results 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर काउंटिंग जारी है. अब तक आए रूझानों और परिणामों से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है. गांधीनगर के मनसा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार जयंतीभाई सोमाभाई पटेल (Jayantibhai Somabhai Patel) चुनाव जीत गए हैं. बीएसपी के नरेश भाई मुल्जीभाई परमार दूसरे नंबर पर रहे. जेएस पटेल (Js Patel) का नाम सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल है. 


मनसा सीट से बीजेपी के जेएस पटेल, बीएसपी के नरेश भाई मुल्जीभाई परमार (Nareshbhai Muljibhai Parmar), कांग्रेस के बाबूसिंह मोहनसिंह ठाकोर और आम आदमी पार्टी के भास्कर पटेल प्रमुख उम्मीदवार हैं जो एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े. 


मनसा सीट का हाल


मनसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ऐसी सीट है, जिस पर अलग-अलग जातियां चुनाव को प्रभावित करती हैं. इस सीट से जेएस पटेल को बड़ी जीत मिली है. पाटीदार समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पटेल जनसंघ के दिनों से बीजेपी से जुड़े हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार बाबूसिंह मोहनसिंह ठाकोर, ठाकोर समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए 1 और 5 दिसंबर को मतदान हुआ था.


जेएस पटेल की संपत्ति


जेएस पटेल का पूरा नाम जयंतीभाई सोमाभाई पटेल हैं. गुजरात में सबसे अमीर उम्मीदवारों में शामिल जेएस पटेल के पास कुल 661 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. इसमें 147 करोड़ से ज्यादा की चल और 514 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल प्रॉपर्टी शामिल है. इनकी संपत्ति में कॉमर्शियल बिल्डिंग और रेजिडेंशियल इमारत के साथ खेती में इस्तेमाल होने वाली जमीन है. पटेल केवल दसवीं तक की पढ़ाई की है. 


मनसा सीट पर वोटों का गणित


गुजरात के मनसा विधानसभा सीट (Mansa Constituency) पर कुल 2.28 लाख मतदाता हैं, जिनमें से करीब 46 हजार पाटीदार, 42 हजार ठाकोर ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग), 34 हजार राजपूत, 29 हजार चौधरी और 17 हजार अनुसूचित जातियों के लोग शामिल हैं. बाकी बचे हुए मतदाताओं में अल्पसंख्यक अनुसूचित जनजाति समेत अन्य जातियों के वोटर शामिल हैं. 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में मनसा विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में गई थी. 


ये भी पढ़ें: Gujarat Results 2022: अल्पेश ठाकोर की सीट पर कड़ी टक्कर, नतीजों को लेकर कही ये बात