Gujarat Assembly Election 2022: चुनाव आयोग ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का एलान कर दिया. 1 और 5 दिसंबर को राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे. इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में 4.9 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. वहीं हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा. दोनों राज्यों के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
2017 और 2012 की तरह इस बार भी गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. बीजेपी राज्य नें साल 1995 से सत्ता में है. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को साल 1995 के बाद से अब तक देखें तो सबसे कम सीटें मिली थीं. बीजेपी ने साल 2017 में 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
पिछले चुनाव में लगभग 50% वोट मिले
27 सालों से गुजरात में सत्ता रहने वाली बीजेपी ने पिछले चुनाव में लगभग 50% वोट (49.05%) वोट प्राप्त किए थे, जबकि कांग्रेस को 41.44% वोट मिले थे. एनसीपी को राज्य में 0.64 प्रतिशत तो वहीं बीटीपी को दो प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं साल 2017 में अन्य के खाते में 3 प्रतिशत वोट गए थे.
अक्टूबर 2001 में मुख्यमंत्री बनने के बाद साल 2017 का चुनाव पहला ऐसा चुनाव था जब बीजेपी राज्य में पीएम मोदी के चेहरे के बिना चुनाव लड़ रही थी. 2017 से इस बार का विधानसभा चुनाव कैसे अलग है अगर इस पर बात की जाए तो एक महत्वपूर्ण बदलाव जो दिखता है वो है आम आदमी पार्टी (आप) की एंट्री. आप के गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. आप बीजेपी और कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकती है. कितना ये तो नतीजे आने के बाद ही पता चल पाएगा.
2012 की तुलना में 2017 में बीजेपी की सीटें कम हुई लेकिन वास्तव में उसे पिछली बार से अधिक वोट मिले थे. 2012 में, जब मोदी सीएम थे, बीजेपी ने 115 सीटें जीती थीं और उसे 47.85 प्रतिशत वोट मिले थे. कांग्रेस को 61 सीटें मिली थीं और उसका वोट प्रतिशत 38.93% था. पिछले चुनाव में कांग्रेस को पाटीदार आंदोलन का फायदा हुआ था. हालांकि इस चुनाव में पाटीदार आंदोलन के मुख्य चेहरे हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव
हिमाचल प्रदेश के बाद अब गुजरात में भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे. 89 विधानसभा सीटों के लिए एक दिसंबर और 93 सीटों के लिए पांच दिसंबर को वोटिंग होगी. जबकि वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को की जाएगी.
पहले चरण में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पांच नवंबर को शुरू होगी और 14 नवंबर को खत्म होगी. दूसरे चरण के लिए नामांकन 10 से 17 नवंबर तक दाखिल किये जा सकेंगे. पहले चरण में 89 सीटों के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 18 नवंबर और दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए 21 नवंबर है.