Gujarat Assembly Election 2022: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जामनगर नॉर्थ सीट से चुनाव लड़ रही हैं. आज जामनगर नॉर्थ की विधानसभा सीट पर पहले चरण में मतदान है. रिवाबा पूरे प्रचार के दौरान अपनी ननद नयनाबा और ससूर अनिरुद्ध सिंह जडेजा का विरोध झेलती रही है. दरअसल वो दोनों कांग्रेस पार्टी से हैं और रिवाबा को जामनगर से बीजेपी ने बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा है.


अब मतदान के दौरान अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने पारिवारिक लड़ाई को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह कांग्रेस के साथ हैं. पारिवारिक झगड़े पर उन्होंने कहा कि पार्टी का मामला पारिवारिक मामले से अलग है. हमें अपनी पार्टी के साथ रहना चाहिए. सालों तक उनके साथ रहा हूं. यह एक पार्टी का मामला है, कोई पारिवारिक समस्या नहीं है.


रिवाबा ने भी परिवार में कलह पर दिया था जवाब
बता दें कि रिवाबा जडेजा को बीजेपी से टिकट मिलने के बाद से उनके परिवार में कलह की खबरें भी सामने आई थीं. इसकी वजह ये थी कि रविंद्र जडेजा की बहन नैना कांग्रेस में हैं, ऐसे में वो अपनी भाभी के खिलाफ खुलकर उतरीं और विरोध में प्रचार किया. इसी बीच रवींद्र जडेजा के भी रिवाबा के खिलाफ प्रचार करने की खबरें सामने आईं. जिन पर बाद में रिवाबा को जवाब देना पड़ा. अपने जवाब में रिवाबा ने कहा कि ये पहली बार नहीं है कि एक परिवार में अलग-अलग विचारधारा के लोग हों. उन्होंने कहा था, मेरे ससुर और मेरी ननद कांग्रेस सदस्य के तौर पर अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. इसमें कोई भी बड़ा मुद्दा नहीं है. 


गुजरात चुनाव का पहला चरण
गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा है. ये सीटें राज्य की 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित इस राज्य में पहले चरण के मतदान का प्रचार अभियान मंगलवार को शाम पांच बजे खत्म हो गया था.