Goa Assembly Election 2022: गोवा विधानसभा चुनाव रोचक होते जा रहे हैं, क्योंकि दल बदल का खेल तटीय राज्य में तेज़ हो चला है. टीएमसी और आम आदमी पार्टी के राज्य के चुनावों में कूदने के चलते यहां की सियासी हलचलें सुर्खियों में हैं. अब गोवा में कांग्रेस को एक और झटका लगा है.


वेलिम सीट से टिकट नहीं मिलने के नाराज कांग्रेस के पूर्व विधायक बेंजामिन सिल्वा ने कांग्रेस को अलविदा कहकर टीएमसी का दामन थाम लिया है. अगस्त 2020 में कांग्रेस में वापसी करने वाले सिल्वा पार्टी टिकट के लिए तरस रहे थे. वहीं कांग्रेस ने वेलिम सीट से सेविओ डिसिल्वा को उम्मीदवार बनाया है. 


बेंजामिन सिल्वा ने 2017 में फिलिप नेरी रॉड्रिक्स को टिकट देने के बाद कांग्रेस छोड़ दी थी. हालांकि रॉड्रिक्स ने चुनाव जीत लिया, लेकिन बाद में वह नौ अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ BJP में शामिल हो गए. सिल्वा ने औपचारिक फैसले की घोषणा से पहले अपने फेसबुक प्रोफाइल को बदल दिया और कांग्रेस के बैनर को अपने प्रोफाइल से हटा दिया था.


इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक विल्फ्रेड ने बुधवार को गोवा विधानसभा की सदस्यता के साथ-साथ पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया. बीजेपी की ओर से राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा किए जाने से पहले विल्फ्रेड ने पार्टी का साथ छोड़ दिया. वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने गुरुवार को गोवा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.


ये भी पढ़ें- Uttarakhand Election 2022: हरिद्वार में नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां पूरी, जानें उम्मीदवारों को किन नियम और निर्देशों का रखना होगा ध्यान


बीजेपी ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. सीएम प्रमोद सावंत सांकेलिम से और डिप्टी सीएम मनोहर अजगांवकर मडगांव से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि  उत्पल पर्रिकर (पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे) और उनका परिवार हमारा परिवार है. हमने उन्हें दो विकल्प दिए थे. लेकिन उन्होंने पहले के लिए मना कर दिया. दूसरे विकल्प पर उनसे चर्चा की जा रही है. हमें लगता है कि वह मान जाएंगे. 


ये भी पढ़ें- Uttarakhand Election 2022: बीजेपी में टिकट को लेकर बन चुकी है अंतिम राय, जानिए- कब आएगी लिस्ट