Rahul Gandhi-Mukesh Ambani Fact Check: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को लेकर बयान देते रहते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की जा रही है, जिसमें दावा किया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने राहुल गांधी को 'भ्रष्टाचारी' बताया है. पोस्ट में मुकेश अंबानी के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने राहुल की संपत्ति समेत कई मुद्दों पर सवाल पूछे हैं. 


हालांकि, जब विश्वास न्यूज ने इस दावे की जांच की को पता चला कि मुकेश अंबानी की तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है. उन्होंने राहुल गांधी को लेकर इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि मुकेश अंबानी और राहुल गांधी को लेकर क्या दावा किया गया था और फैक्ट चेक के दौरान क्या सच्चाई सामने आई है. 


राहुल गांधी को लेकर क्या दावा किया गया है? 


फेसबुक पर सोशल मीडिया यूजर Bhagirath Mal ने JHUNJHUNU RJ18 से बने एक पब्लिक ग्रुप में मुकेश अंबानी के फर्जी पलटवार वाले बयान को शेयर किया है. वायरल पोस्ट को जिस पब्लिक ग्रुप में शेयर किया गया है, उसके करीब 57 हजार से ज्यादा मेंबर्स हैं. सोशल मीडिया के कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के जरिए इसी तरह की पोस्ट को शेयर किया गया है. दावा किया गया है कि मुकेश अंबानी ने राहुल को लेकर पलटवार किया है. 




फैक्ट चेक में बयान को लेकर क्या सच्चाई सामने आई?


वायरल पोस्ट को लेकर किए गए फैक्ट चेक के दौरान राहुल गांधी से जुड़ी कई ऐसी रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें उन्होंने मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को निशाने पर लिया. हालांकि, इस दौरान एक भी ऐसी पोस्ट नहीं मिली, जिसमें बताया गया है कि मुकेश अंबानी ने राहुल पर पलटवार किया है. सर्च के दौरान वायरल हो रही पोस्ट की तरह ही एक और पोस्ट मिली. इसे 2020 में शेयर किया गया है और दावा है कि अनिल अंबानी ने भी राहुल पर पलटवार किया था. 




इससे ये बात भी साफ हो जाती है कि वायरल हो रही पोस्ट नई नहीं है. इसे अलग-अलग समय पर लोगों के बीच वायरल किया जाता रहा है. वहीं, जब इस पोस्ट को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज की पीआर टीम से संपर्क किया तो उन्होंने भी इस भ्रामक दावे को सिरे से नकार दिया. टीम ने कहा कि पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है. 


फैक्ट चेक से क्या निष्कर्ष निकला है? 


मुकेश अंबानी के राहुल गांधी पर पलटवार करने के दावे के साथ शेयर की गई पोस्ट फर्जी और मनगढ़ंत हैं. रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन की तरफ से इस तरह का कोई बयान नहीं दिया गया है. पोस्ट में किए गए दावे फैक्ट से मीलों दूर हैं और पूरी तरह से काल्पनिक हैं. 


Disclaimer: This story was originally published by Vishvas News, and translated by ABP Live as part of the Shakti Collective 


यह भी पढ़ें: वोटिंग के लिए लाइन तोड़ने पर चिरंजीवी को वोटर ने डांटा? जानिए क्या है वायरल वीडियो की असल सच्चाई