Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात के 182 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं. इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) के आ जाने से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. सभी की निगाहें अब 8 दिसंबर को घोषित होने वाले नतीजों पर है. अलग-अलग एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. न्यूज 24 के टूडे चाणक्य के एग्जिट पोल ने कांग्रेस पार्टी को सबसे कम 19 सीटें दी हैं. अगर यह एग्जिट पोल सही साबित होता है को राज्य की मौजूदा विपक्षी पार्टी के लिए ये बड़ा झटका होगा. कभी कांग्रेस ने 149 सीटों पर जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बनाया था.


अलग-अलग एग्जिट पोल के नतीजे
हम आपको बताते हैं कि कौन सी एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को कितनी सीटें दी गई. गुजरात में हुए चुनाव में रिपब्लिक टीवी ने (P MARQ) के अपने एक्जिट पोल कांग्रेस को 30 से 42 सीटें दी है. टाइम्स नाऊ इजीटी ने अपने एक्जिट पोल में कांग्रेस को 24 से 34 सीटें दी है.


 
जी न्यूज ने दी सबसे ज्यादा सीटें
टीवी9 गुजराती ने अपने एक्जिट पोल में 40 से 50 सीटें दी हैं. जी न्यूज (BARC) ने कांग्रेस पार्टी को सबसे अधिक 45 से 60 सीटें तक अपने एग्जिट पोल में दी है. एक्जिट पोल से एक तस्वीर तो साफ होते दिख रही है. गुजरात में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. दरअसल गुजरात में इस बार चरणों में मतदान हुए हैं. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को खत्म हुआ.

 
क्या था 2017 का आंकड़ा
2017 में बीजेपी ने 99 सीटों पर जीत हासिल की थी, जो 1995 में गुजरात में पहली बार सत्ता में आने के बाद से पार्टी के लिए सबसे कम सीटें थीं. बढ़ा हुआ वोट शेयर पार्टी के मतदाता समर्थन के स्पष्ट संकेत की तरह दिखता है, जबकि राज्य बेरोजगारी, परीक्षा पेपर लीक से लेकर कृषि क्षेत्र की प्रगति में अचानक ठहराव जैसी कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहा है.