Exit Poll 2022: अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने गुजरात में पार्टी के लिए ख़राब प्रदर्शन की भविष्यवाणी करने वाले एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज कर दिया है. आम आदमी पार्टी के नेता ने आरोप लगाया है कि एग्जिट पोल हमेशा बीजेपी के पक्ष में रहते हैं. आप के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने समाचार वेबसाइट NDTV से बात करते हुए कहा,"पार्टी को कम करके आंका जा रहा है. AAP के मतदाता चुप हैं, वे एग्जिट पोल में बाहर नहीं आते हैं." राघव चड्ढा ने कहा कि आप एग्जिट पोल के नतीजों से कई गुना ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेगी. 


चड्ढा ने कहा, "किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में जो गुजरात में पार्टी का सह-प्रभारी है, मैं आपको बता दूं कि हम काफी बेहतर करने जा रहे हैं. उस पार्टी के लिए जो किसी राज्य में पहली बार अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है, उसे हमेशा कम करके ही आंका जाता है.". 


एग्जिट पोल के संदर्भ में, उन्होंने 2013 में दिल्ली का उदाहरण दिया, जहां पार्टी अपना पहला चुनाव लड़ रही थी और ऐसी भविष्यवाणी की जा रही थी की पार्टी केवल चार - पांच सीटें जीत सकती थी लेकिन पार्टी ने 28 सीटों पर जीत हासिल की थी. राघव चड्ढा ने कहा, "लोग यह नहीं समझ पाए कि हमारे मतदाता कौन हैं. आम आदमी पार्टी को अच्छा खासा वोट शेयर मिलेगा और वह गुजरात में सरकार भी बनाएगी." 


ABP-CVoter के एग्जिट पोल के नतीजे


ABP-CVoter के एग्जिट पोल में यह संकेत मिल रहे हैं कि गुजरात में एक बार फिर से बीजेपी को बहुमत मिल सकती है. एग्जिट पोल 2022 के मुताबिक बीजेपी 128 से 140 विधानसभा सीटें हासिल कर सकती है.वहीं कांग्रेस को 31-43 सीटें मिलने का अनुमान है. आप को गुजरात में 3 से 11 विधानसभा सीटें मिलने का अनुमान है.