नई दिल्ली:  लोकसभा चुनाव 2019 संपन्न हो गया है और आज मतदान के आखिरी और सातवें चरण के साथ लोकतंत्र के महापर्व का समापन हो गया. एबीपी एग्जिट पोल के मुताबिक पूर्वांचल की 26 सीटों में से महागठबंधन को 18 और बीजेपी को 8 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. लेकिन कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलती दिख रही है.

यूपी में कुल 80 सीटें है जिसमें  पूर्वांचल रीजन में  26 सीटों आती हैं. इन 26 में से महागठबंधन को 18 सीटें मिलती दिख रही है वहीं बीजेपी 8 सीटों पर सिमटती दिख रही है.

किसे कितनी सीटें-

लोकसभा सीट- 26

(मुख्य सीट- वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया)

बीएसपी- 11 सीटें एसपी- 07 सीटें बीजेपी- 08 सीटें कांग्रेस- 00