ABP Exit Poll 2019: दक्षिण के राज्य आंध्र प्रदेश में सत्तासीन तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. एबीपी न्यूज़-नीलसन के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में टीडीपी को 5 और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को 20 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस और बीजेपी यहां खाता भी नहीं खोलती नजर नहीं आ रही हैं. बता दें कि प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटें हैं.
यहां ये जानना जरूरी है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में टीडीपी और बीजेपी का प्रदेश में गठबंधन था. गठबंधन में मोदी लहर का फायदा टीडीपी को मिला और पार्टी पिछली बार 15 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. उस वक्त यहां बीजेपी को 2 सीट और वाईएसआर कांग्रेस को 8 सीटें मिली थी. कांग्रेस यहां 2014 में एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी.
टीडीपी ने विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर छोड़ा एनडीए का साथ- 2014 में जब आंध्र प्रदेश में चुनाव हुआ था तो तेलंगाना इसी राज्य का हिस्सा था. 16 मई को चुनाव के नतीजे आने के बाद 1 जून को तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा मिल गया था. अलग राज्य बनने के बाद आंध्र प्रदेश में टीडीपी और बीजेपी की सरकार बनी थी, जबकि तेलंगाना में टीआरएस सरकार बनाने में कामयाब हुई थी. हालांकि 2018 में विशेष राज्य की मांग पूरी नहीं होने के चलते चंद्रबाबू नायडू एनडीए से अलग हो गए.
पिछला विधानसभा चुनाव परिणाम- बात अगर 2014 में आंध्र प्रदेश के हिस्से में आए चुनावी नतीजों की करें तो टीडीपी को राज्य की 175 में से 102 सीटें मिली थी, जबकि उस समय सहयोगी बीजेपी 4 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. पिता चंद्रशेखर रेड्डी के निधन बाद कांग्रेस से अलग होकर पार्टी बनाने वाले जगन मोहन की वाईएसआर को इस चुनाव में 67 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस पार्टी को 2014 के विधानसभा चुनाव में एक सीट पर भी जीत नहीं मिली.