Lok Sabha Elections 2024: पूर्वोत्तर के असम राज्‍य की 14 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण के अंतर्गत 5 सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, लेक‍िन चुनाव से पहले दर्रांग-उदलगुरी लोकसभा सीट (Darrang-Udalguri Parliamentary) के भेरगांव से एक वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) मशीन के कथित तौर पर गायब होने का मामला सामने आया है. वीवीपैट मशीन के गायब होने के बाद लोकसभा चुनाव की पारदर्श‍ित पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. 


दरअसल, असम की दरांग-उदलगुरी संसदीय सीट पर चुनाव दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को होंगे. इस सीट के अलावा दीफू, करीमगंज, स‍िलचर और नागांव लोकसभा सीट पर भी इस द‍िन ही वोट डाले जाएंगे. असम में आख‍िरी चरण का चुनाव 7 मई को तीसरे चरण के तहत होगा ज‍िसमें कोकराझार, धुबरी, बारपेटा और गुवाहाटी लोकसभा सीटें प्रमुख रूप से शामि‍ल हैं. इन सभी सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून, 2024 को घोष‍ित होंगे.    


लोकतांत्र‍िक प्रक्र‍िया में व‍िश्‍वास बनाने को तत्‍काल जांच की मांग  


इंड‍िया टुडे एनई की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, ड‍िस्‍ट्रीब्‍यूशन शेड्यूल के मुताब‍िक, भेरगांव को कुल 267 मशीनें आवंटित की गई थीं, जिनमें से एक मशीन के बारे में फ‍िलहाल पता नहीं चल पा रहा है. चुनावी प्रक्र‍िया की सुचिता और पारदर्श‍िता को सुन‍िश्‍च‍ित करने के ल‍िए इस मामले की तत्‍काल जांच करने की मांग भी की गई है. इसका तुरंत समाधान करने पर भी जोर देने की मांग की जा रही है ज‍िससे क‍ि लोकतांत्र‍िक प्रक्र‍िया में अव‍िश्‍वास पैदा नहीं हो. 


'ड्यूटी में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्‍त'


इस मामले में असम के मुख्‍य न‍िर्वाचन अध‍िकारी (सीईओ) ने कहा कि उदलगुरी जिले की एक वीवीपैट मशीन की कमी को लेकर मीड‍िया में कुछ र‍िपोर्ट प्रसार‍ित हुई हैं. इस मामले में पहले ही जांच शुरू कर दी गई है. सीईओ ने कहा कि ईवीएम को लेकर क‍िसी भी तरह की गड़बड़ी या कोताही बरती जाती है, तो वो कतई बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी. इसको लेकर साफ और स्‍पष्‍ट आदेश जारी क‍िए गए हैं. ड्यूटी में लापरवाही करने वालों के ख‍िलाफ भी सख्‍त कार्रवाई की जाएगी.  


यह भी पढ़ें: Sania Mirza: क्या असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं सानिया मिर्जा