Karnataka Election 2023: दक्षिण भारतीय राज्‍य कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होंगे. यहां 10 मई को वोट डाले जाएंगे, उसके बाद 13 मई को चुनाव परिणाम जारी होंगे. राज्‍य में अभी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता में है. बीजेपी के कर्नाटक के नेताओं का कहना है कि अगला चुनाव भी वो जीतेंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को यहां पर 100 से ज्‍यादा सीटें मिली थीं.

बीजेपी प्रत्‍याशियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, योगी आदित्‍यनाथ और बीएस येदियुरप्पा समेत कई स्‍टार प्रचारक प्रचार करेंगे. बीजेपी की सबसे बड़ी मीटिंग में पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को कर्नाटक के लिए तैयारी करने को कहा था. अब पार्टी कार्यकर्ता और प्रदेश आलाकमान मोदी सरकार के काम-काज व योजनाओं का गुणगान करते हुए चुनावी बढ़त लेना चाहते हैं. इसी बीच चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ एबीपी न्‍यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है.

ओपिनियन पोल में लोगों से पूछा गया कि वो पीएम मोदी के कामकाज से कितना खुश हैं. पोल के नतीजों के मुताबिक, अधिकतर लोगों का मानना है कि वे पीएम मोदी के काम-काज से खुश हैं. आइए देखते हैं सर्वे के नतीजे-

पीएम मोदी का कामकाज कैसा ?

  1. अच्छा-47%
  2. औसत-19%
  3. खराब-34%

बता दें कि एबीपी न्‍यूज-सी वोटर द्वारा कराए गए सर्वे में 24 हजार 759 लोगों की राय ली गई. यह ओपिनियन पोल कर्नाटक की सभी सीटों पर कराया गया. C VOTER ने यह ओपिनियन पोल ये जानने के लिए किया कि कर्नाटक की जनता के मन में क्या है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. 

छत्तीसगढ़ में भी चलेगा मोदी का जादू?कर्नाटक से पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में भी मोदी की स्‍वीकार्यता को लेकर एक सर्वे हुआ था. छत्तीसगढ़ में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. एबीपी न्यूज के पोल में 27 हजार लोगों से राय ली गई, जिसमें 38% लोगों ने माना था पीएम मोदी चुनाव में गेमचेंजर साबित होंगे. वहीं, 23% लोगों को लगा कि बीजेपी की ओर से उन्‍हें आगे करने से थोड़ा-बहुत फर्क ही पड़ेगा. 

यह भी पढ़ें: Election Survey: अगर आज हुए चुनाव तो 3 राज्यों में कांग्रेस को होगा जबरदस्त फायदा, 4 में बीजेपी बनाएगी बढ़त, जानें सर्वे का आंकड़ा