Election Results Winners List Live: 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में इन्होंने मारी बाजी, जानिए किस राज्य में किस पार्टी का उम्मीदवार जीता
Election Results 2022 Winners List Live: UP, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए चुनावों के वोटों की गिनती चल रही है. जानिए किस राज्य से किस पार्टी का उम्मीदवार ने जीत दर्ज की और किसको शिकस्त दी.
ABP LiveLast Updated: 10 Mar 2022 04:11 PM
बैकग्राउंड
Assembly Election Results 2022 Full Winners List Live: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती चल रही है. पांचों ही राज्यों की...More
Assembly Election Results 2022 Full Winners List Live: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती चल रही है. पांचों ही राज्यों की सभी सीटों पर रुझान आ चुके हैं. इनमें से कुछ सीटों पर परिणाम की भी घोषणा हो चुकी है. यहां जानिए किस राज्य से किस पार्टी का उम्मीदवार ने जीत दर्ज की और किसको शिकस्त दी. यूपी में 403 सीटों के लिए घमासानबता दें कि यूपी विधानसभा की 403 सीटों के लिए 7 चरण में चुनाव हुआ था. यहां सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को 202 सीटों की जरूरत है. रुझानों और नतीजों से यह साफ हो गया है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. उत्तराखंड का गणितउत्तराखंड की बात करें तो यहां 70 सीटों के लिए चुनाव हुआ था. यहां सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत है. अभी तक के रुझान पर नजर डालें तो यहां बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है. बीजेपी अभी तक 48 सीटों पर आगे थी.पंजाब का हालपंजाब में विधानसभा की 117 सीटों के लिए चुनाव हुआ था. यहां सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 59 सीट की जरूरत थी, लेकिन यहां वर्तमान में सत्ता में बैठी कांग्रेस और केंद्र में सरकार चला रही बीजेपी को आम आदमी पार्टी ने रेस से बाहर कर दिया है. आप को पंजाब की जनता ने प्रचंड बहुमत से सत्ता सौंपी है.गोवा की स्थितिगोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुआ. सरकार बनाने के लिए यहां किसी भी दल के पास 21 सीटों की जरूरत है. अभी तक के रुझानों में यहां बीजेपी सरकार बनाने के करीब पहुंच गई है. बीजेपी 20 सीटों पर तो कांग्रेस 12 सीटों पर आगे है. 2-2 सीटों पर टीएमसी और आप आगे दिख रही है. मणिपुर पर एक नजरमणिपुर की 60 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे. यहां बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में आती दिख रही है. अभी तक के रुझान के हिसाब से बीजेपी 28 और कांग्रेस 9 सीट पर आगे है.
UP Result 2022: सरोजनी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के राजेश्वर सिंह जीते
उत्तर प्रदेश की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के राजेश्वर सिंह चुनाव जीते. उन्हें 79373 (47.03%) वोट मिले हैं. जबकि समाजवादी पार्टी के अभिषेक मिश्रा को 52310 (30.99%) वोट प्राप्त हुए.
उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव जीत गए हैं. उन्हें कुल 148196 (60.12%) वोट मिल हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी के एसपी सिंह बघेल को 80692 (32.74%) वोट मिल हैं.
यूपी के सरधना सीट से बीजेपी के संगीत सोम हार गए हैं. उन्हें कुल 100373 (41.27% ) वोट मिले. यहां से समाजवादी पार्टी के अतुल प्रधान ने चुनाव जीता है जिन्हें 118573 (48.75%) वोट प्राप्त हुए.
उत्तर प्रदेश की नोएडा विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 238867 (70.21%) वोट मिले हैं. पंकज सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र हैं.
UP Result 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव हारे
स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने शिकस्त दी. मौर्य ने चुनाव से कुछ समय पहले ही बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी. इससे पहले वह बीएसपी में भी रह चुके हैं.
Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव हारे
उत्तराखंड में बीजेपी को शानदार कामयाबी मिली है लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट नहीं बचा सके. उन्हें खटीमा सीट पर हार का सामना करना पड़ा है. पुष्कर सिंह धामी को सिर्फ 40675 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी को 47626 वोट मिले.
Election Results 2022: अमृतसर ईस्ट से हारे नवजोत सिंह सिद्धू
Election Results 2022: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और अमृतसर ईस्ट सीट से पार्टी प्रत्याशी नवजोत सिंह सिद्धू को आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर ने हरा दिया है.
Election Results 2022: पणजी से बीजेपी के अतानासियो 'बाबुश' मोनसेरेट 700 वोटों से जीते
Election Results 2022: भाजपा प्रत्याशी अतानासियो 'बाबुश' मोनसेरेट ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे और निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल पर्रिकर को 700 मतों के अंतर से हराकर पणजी सीट से जीत दर्ज की है.
Election Results 2022: कलंगुट सीट से कांग्रेस के माइकल लोबो जीते
Election Results 2022: गोवा की कलंगुट विधानसभा सीट से कांग्रेस के माइकल लोबो ने बीजेपी के जोसफ सिक्वेरा को 4979 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है. चुनाव से ठीक पहले वह बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में आए थे.
Election Results 2022: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत सांकेलिम से जीते
Election Results 2022: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने सांकेलिम विधानसभा सीट पर मामूली अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के धर्मेश सगलानी को हराया है. सुबह से सावंत लगातार इस सीट से पीछे चल रहे थे.
Election Results 2022: पटियाला से कैप्टन अमरिंदर सिंह हारे, आप के अजीत पाल जीते
Election Results 2022: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला सीट से हार गए हैं. इन्हें आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली ने हरा दिया है.