Priyanka Gandhi Cropped Viral Video: के बीच प्रचार-प्रसार के दौरान कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी अलग-अलग रैलियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद और बीजेपी पर जमकर निशाना साध रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रही हैं कि अमेठी की जनता राजीव गांधी को काम न करने पर डांट देती थी.


प्रियंका गांधी वीडियो को PoliticsPe-Charcha नाम के यूजर न फेसबुक पर पोस्ट किया. 17 सेकेंड के इस वीडियो में प्रियंका गांधी कर रही हैं, "मैंने देखा है, एक समय में जब मैं राजीव गांधी के साथ गांव जाती थी तो गांव वालों से उन्हें डांट पड़ती थी. उन्हीं की संसदीय क्षेत्र अमेठी में लोग डांट देते थे कि राजीव भैया आपने हमारी सड़क नहीं बनाई." इस यूजर ने कैप्शन में लिखा, कांग्रेस तब भी कुछ नहीं करती थी, अब भी कुछ नहीं करती है."



एक अन्य यूजर ने इसी कैप्शन के साथ इस वीडियो को शेयर किया है.



इस वीडियो क्लीप को किया जा रहा वायरल



बूम ने इस वायरल वीडियो की पड़ताल करते हुए प्रियंका गाधी की असली वीडियो निकाली. कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर वह पूरा वीडियो 2 मई को पोस्ट किया गया था.


कांग्रेस ने इस वीडियो के पोस्ट में लिखा, "एक जमाने में जवाबदेही नाम की चीज होती थी. मैं खुद राजीव गांधी जी के साथ जाती थी तो लोग उन्हें अपने काम के लिए डांट देते थे, लेकिन आज नेता आपको धर्म के नाम पर भड़काते हैं और वोट ले जाते हैं. क्योंकि उसे पता है कि धर्म के नाम पर वोट मिल जाएगा तो काम क्यों करना?"


जवाबदेही होती थी पहले. मैंने इंदिरा जी को देखा, राजीव जी को देखा. एक जमाने में राजीव जी के साथ जब गांव जाती थी तो डांट पड़ती थी उन्हें गांव वालों से... उन्हीं के संसदीय क्षेत्र अमेठी में डांट देते थे कि राजीव भैया आपने हमारी सड़क नहीं बनाई... आओ चाय पीओ हमारे साथ, लेकिन वोट हम तभी देंगे जब सड़क बनेगी. जगरूकता बहुत थी. प्रधानमंत्री से सवाल उठा सकते थे कि हमारी सड़क क्यों नहीं बनाई."


ये है प्रियंका गांधी का वीडियो






प्रियंका गांधी आगे कहती हैं, "आज वह जागरूकता कम हो गई है. आज आपके सामने नेता आते हैं... आपके उकसा देते हैं... धर्म की बाते करेंगे... कह देंगे कि आपका धर्म संकट में है... या फिर आपकी परंपराएं सुरक्षित नहीं है और उसी के आधार पर आपका वोट ले लेंगे... तो फिर नेता को लगने लगा कि काम करने की जरूरत ही नहीं है... चाहे आपके सड़क मिले... पाठशाला मिले... सही वेतन मिले... रोजगार मिले उसको कोई परवाह नहीं है. ये सिलसिला आपकी जागरूकता से ही खत्म होगा."


छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी का पूरा भाषण


यह प्रियंका गांधी का पूरा वीडियो जो उन्होंने रैली में कहा था. इस वीडियो के 17 मिनट पर प्रियंका गांधी वही बात कह रही हैं, जो वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है.



Disclaimer: This story was originally published by BOOM and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.


ये भी पढ़ें : Election Fact Check: अधीर रंजन चौधरी ने की TMC की जगह BJP को वोट देने की अपील? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई