Double Decker Expressway Fact Check: लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है. इस बीच बीजेपी सरकार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डबल डेकर सड़कर नजर आ रहा है, जिस पर कई गाड़ी गुजरती नजर आ रही है.


मुंबई का बताया जा रहा डबल डेकर सड़क


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) पर @Modified_Hindu9 नाम के यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट कर केप्शन में लिखा, "ये वो विकास कार्य हैं, जो 400 पार ले जाएंगे." वायरल हो रहे पोस्ट में यह जगह मुंबई और नागपुर का बताया जा रहा है.






झूठे निकले दावे, यह वीडियो चीन का है


न्यूज चेकर ने इस वीडियो की पड़ताल की, जिसमें पाया गया कि यह वीडियो भारत का नहीं, बल्कि चीन का निकला. इस वीडियो के माध्यम से नागपुर और मुंबई में बीजेपी सरकार के कार्यों का दावा किया जा रहा है. वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि यह वीडियो चीन के ग्वांगडोंग का है. 


यहां देखिए असली वीडियो


इस वीडियो को 4 अप्रैल 2024 को यूट्यूब पर एक यूजर ने पोस्ट किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "यहां चीन में, सरकारी अधिकारी अपना समय लोगों की समस्याओं को सुलझाने पर केंद्रित करते हैं."



इसके अलावा चाइना ट्रिप नाम के एक अन्य यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को अपलोड किया गया था. साथ ही कैप्शन में लिखा, "ग्वांगडोंग का डबल डेकर एक्सप्रेसवे."



चीनी डिप्लोमैट ने इस वीडियो को किया था पोस्ट


पड़ताल में यूनाइटेड किंगडम के बेलफास्ट में चीनी डिप्लोमैट झांग मीफांग का एक पोस्ट मिला. उन्होंने 2 अप्रैल 2024 को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से उसी वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "आइए चीन में बुनियादी ढांचे के तेज विकास का अनुभव लिजिए! गुआंग्डोंग में यह डबल-डेकर एक्सप्रेसवे शहर में यातायात की भीड़ को काफी कम करता है."






पड़ताल के दौरान चीन एंबेसी-मनीला के आधिकारिक फेसबुक पेज पर वहीं वीडियो मिला जो नागपुर और मुंबई के नाम से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 4 अप्रैल 2024 को पोस्ट किया गया और उसे गुआंग्डोंग का डबल डेकर एक्सप्रेसवे बताया गया. यहां देखें वीडियो.


Disclaimer: This story was originally published by Newschecker and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.


ये भी पढ़ें :  Election Fact Check: लोकसभा चुनाव के बीच हिंदुओं के खिलाफ नफरत भरे भाषण देते मौलवी का वीडियो वायरल, जानें क्या है सच्चाई