Akhilesh Yadav Viral Video Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है. इस बीच नेताओं के कई भाषण वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों अखिलेश यादव का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.
यूजर इसे शेयर करते वक्त यह दावा कर रहे हैं कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस को चालू पार्टी बताते हुए उसे वोट न देने की अपील की है. इस पोस्ट को दूसरे यूजर भी इसी कमेंट के साथ शेयर कर रहे हैं.
इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
क्या है फैक्ट?
अखिलेश यादव की ओर से कांग्रेस को चालू पार्टी बताते हुए उसे वोट न देने की अपील करने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के दौरान फैक्टचेकर की टीम ने पाया कि इस पर BBC का लोगो लगा हुआ है. इस जानकारी की सहायता से हमने ‘कांग्रेस बहुत चालू पार्टी है अखिलेश यादव bbc’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें BBC की ओर से प्रकाशित एक यूट्यूब वीडियो और एक्स पर एक पोस्ट मिला.
गूगल सर्च से मिला रिजल्ट
बता दें कि BBC ने इस यूट्यूब वीडियो और एक्स पोस्ट को 7 नवंबर 2023 को शेयर किया था.
NDTV, नई दुनिया, हिंदुस्तान, ABP News और जनसत्ता की ओर से साल 2023 के नवंबर माह में प्रकाशित लेखों के अनुसार, अखिलेश यादव ने यह बयान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में दिया था जहां वह पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों के लिए जनसभा करने गए थे. बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में सपा और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. अपनी जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था.
जनसत्ता की ओर से छपे आर्टिकल का एक अंश
क्या निकला निष्कर्ष?
इस प्रकार सभी तथ्यों की पड़ताल के बाद यह बात साफ हो जाती है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से कांग्रेस को चालू पार्टी बताते हुए उसे वोट न देने की अपील करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में अखिलेश यादव ने यह बयान साल 2023 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान दिया था, जिसमें सपा और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था.
रिजल्टः Missing Context
ये भी पढ़ें
Disclaimer: This story was originally published by News Checker and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.