नई दिल्ली: साल 2014 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में ‘मोदी लहर’ का जादू दिखा और लोगों ने बीजेपी के पक्ष में वोटिंग करते हुए रिकॉर्ड सातों सीट पर जीत दिलाई थी. अब एक बार फिर दिल्ली की जनता प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी को ही देखना चाहती है. एबीपी न्यूज़-सीवोटर सर्वे में पीएम मोदी पर दिल्ली की 54 फीसदी जनता को भरोसा है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मात्र 19 फीसदी जनता की ही पसंद बने हैं. जबकि नौ फीसदी लोग दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बतौर प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं.


दिल्ली का मूड: अभी चुनाव हुए तो केजरीवाल बनेंगे सीएम लेकिन सीटें होंगी कम


सवाल: पीएम की पसंद कौन?


नरेंद्र मोदी- 54 फीसदी


राहुल गांधी- 19 फीसदी


अरविंद केजरीवाल-9 फीसदी


दिल्ली की जनता की मानें तो नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री उनकी पहली पसंद हैं, लेकिन वे मोदी सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं. 50 फीसदी लोग केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज से असंतुष्ट दिखे.


दिल्ली का मूड: लोकसभा के लिए बीजेपी पहली पसंद, AAP दे रही है कड़ी टक्कर


सवाल: केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं ?


हां- 49 फीसदी


नहीं- 50 फीसदी


जहां एक तरफ दिल्ली की पचास फीसदी जनता केंद्र सरकार के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं, वहीं दूसरी तरफ 52 फीसदी जनता अपने सांसद के कामकाज से नाखुश दिखी.


दिल्ली का मूड: MCD के रवैये से नाराजगी, मेयर बदलने के मूड में दिल्ली


सवाल: आप अपने सांसद के कामकाज से खुश हैं


हां-43 फीसदी


नहीं- 52 फीसदी


सर्वे में दिल्ली की 48 फीसदी जनता ने कहा कि वे केंद्र की मोदी सरकार को बदलना चाहते हैं, वहीं 51 फीसदी लोग मोदी सरकार को बदलने के पक्ष में नहीं हैं.


दिल्ली का मूड: नरेंद्र मोदी हैं पीएम पद की पहली पसंद


सवाल: केंद्र की मोदी सरकार को बदलना चाहते हैं?


हां- 48 फीसदी


नहीं- 51 फीसदी


बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी.


कैसे हुआ सर्वे?


एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने यह सर्वे 3 से 12 फरवरी के बीच किया. इस सर्वे में कुल 4170 लोगों की राय ली गई.