MCD Election 2022:  दिल्ली में नगर निगम के चुनाव कुल 250 वार्ड के लिए हो रहे हैं. चुनाव में 1349 प्रत्याशी मैदान पर उतरे हैं. सभी सियासी दलों की नज़र चुनाव के नतीजे पर है जो 7 दिसंबर को सामने आयेगें. दिल्ली में कुल 13,665 बूथ केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर मतदान होना है. 250 वार्डों में 1.46 करोड़ से अधिक निवासी नागरिक चुनावों में मतदान करने के पात्र हैं. किसी भी नागरिक को मतदान करने से पहले चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए वोटर आईडी के अलावा वोटर स्लिप का होना भी जरूरी होता है. अगर अब तक आपके पास वोटिंग स्लिप नहीं है तो आप ऑनलाइन इसे हासिल करके अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.


वोटर स्लिप प्राप्त करने के लिए वोटर्स को राज्य चुनाव आयोग के वेबसाइट पर जाना होता है. इसके बाद कुछ जरूरी जानकारियों का ब्यौरा देने पर ही मतदाता को ऑनलाइन वोटिंग स्लिप मिलती है.


यह आसान प्रक्रिया अपनाये जिससे आपको वोटिंग स्लिप मिल जाए..


-दिल्ली के वोटर्स को वोटिंग स्लिप हासिल करने के लिए 'www.ceodelhi.gov.in' वेबसाइट पर जाना होगा.
-इसके बाद वोटर्स को 'Electoral Roll' नाम का विकल्प चुनना होगा.
-इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद में आपको ब्राउजर में एक नया पेज ओपन होगा.
-उस पेज पर उम्र, जन्मतिथी, पिता/पति का नाम जैसी जरूरी जानकारियां देनी होंगी.
-ये जानकारियां मुहैया करवाने के बाद आपके पोलिंग बूथ से जुड़ी हुई जानकारी और वोटर स्लिप सामने आ जाएगी.
-वोटर स्लिप को डाउनलोड करके आप उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.
-इसी प्रिंट आउट के जरिए आप पोलिंग बूथ में जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं.


अगर कोई भी वोटर डिजिटल स्लिप का इस्तेमाल करना चाहता है तो वह पोलिंग बूथ पर अपना फ़ोन ले जा सकता है. वहीं पर चुनाव आयोग के मौजूद अधिकारी उससे देख कर वेरीफाई करेगें.