Delhi Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ गए. दिल्ली के 10 एग्जिट पोल में से आठ एग्जिट पोल या तो बीजेपी की सरकार बना रहे हैं या फिर उनमें बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. इसके अलावा दो एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल रहा है. इन सबके बीच ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस के लिए गुड न्यूज है.
दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर सिर्फ 4.3 फीसदी था. इस बार जितने भी एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं, उन सबमें कांग्रेस का वोट शेयर लगभग दोगुना होता हुआ दिखाई दे रहा है. कई एग्जिट पोल में तो उसे तीन सीटें तक मिल रही हैं.
SAS ग्रुप दे रहा 1 से 3 सीटें
SAS ग्रुप का जो एग्जिट पोल सामने आया है, उसमें कांग्रेस का वोट शेयर करीब 10 फीसदी तक होता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके अलावा चुनाव में उसे एक से तीन सीटें भी मिल सकती हैं.
पीपुल्स इनसाइट भी कांग्रेस का खोल रहा खाता
People’s insight के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस का खाता खुल सकता है. इसके अलावा कांग्रेस के वोट शेयर भी बढ़ोतरी हो सकती है.
पोल डायरी दे रहा कांग्रेस को 2 सीटें
पोल डायरी अपने एग्जिट पोल में कांग्रेस को दो सीटें तक दे रहा है. इसके अलावा दिल्ली में कांग्रेस का वोट शेयर चार फीसदी से बढ़कर 9.17 फीसदी हो सकता है.
पी-मार्क डेटा का क्या है एग्जिट पोल?
P-Marq Data के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस का वोट शेयर डबल हो रहा है. कांग्रेस को 9 फीसदी के आसपास वोट मिल सकते हैं और उसे विधानसभा में एक सीट भी मिल सकती है.
चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल में क्या?
चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस का वोट शेयर करीब ढाई गुना बढ़ता दिख रहा है. पिछले बार चार फीसदी के मुकाबले इस बार उसे करीब 10 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. इसके अलावा उसे 2 से 3 सीटें भी मिल सकती हैं.
JVC के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस का खुल रहा खाता
जेवीसी के एग्जिट पोल में वैसे तो बीजेपी की सरकार बन रही है, लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस के लिए भी खुशखबरी हो सकती है. इस एग्जिट पोल में कांग्रेस को दो सीटें मिल सकती हैं.
पिछले तीन चुनावों में कैसा रहा कांग्रेस का प्रदर्शन?
2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 4.3 फीसदी वोट मिले थे. इससे पहले 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वोटशेयर 9.3 फीसदी था. इन दोनों ही चुनाव में कांग्रेस का खाता ही नहीं खुला था. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ लड़ी थी और उसका वोट शेयर 24.7 फीसदी था और उसे आठ फीसदी वोट मिले थे.