Delhi Election Results Live: दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 11 जिलों में 19 काउंटिंग सेंटर पर मतगणना शुरू हो गई है. जहां आम आदमी पार्टी और बीजेपी अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस का कहना है कि इस बार के नतीजे चौंकाने वाले होंगे. दिल्ली का पहला रुझान सामने आ गया है. पोस्टल बैलट में आरके पुरम सीट से बीजेपी आगे 

 

दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान हुआ था. इन 70 सीटों पर कुल 699 उम्मीदवार हैं. 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से वोटों की गितनी शुरू हो जाएगी, जिसके बाद शुरुआत रुझान सामने आएंगे और दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी.

दिल्ली की इन सीटों पर सबकी नजर

दिल्ली की जिन सीटों पर सबकी नजर बनी हुई है, उनमें नई दिल्ली, कालकाजी, जंगपुरा, पटपड़गंज, ओखला, मुस्तफाबाद, करावल नगर और ग्रेटर कैलाश शामिल हैं. जहां नई दिल्ली सीट और कालकाजी सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई होती हुई दिखाई दे रही है, वहीं जंगपुरा में मनीष सिसोदिया का मुकाबला कांग्रेस के फरहाद सूरी से है. करावल नगर से कपिल मिश्रा, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, ओखला से ताहिर हुसैन, मुस्तफाबाद से शिफाउर रहमान, बादली से देवेंद्र यादव और मादीपुर से राखी बिड़लान सामने हैं. 

इसके अलावा आम आदमी पार्टी से बीजेपी में गए चेहरों पर भी सबकी नजर होगी. जिनमें बिजवासन से कैलाश गहलोत और राजकुमार चौहान को मंगोलपुरी से उतारा गया था.

दिल्ली में कितनी वोटिंग हुई थी? 

दिल्ली में इस बार कुल 60.5 फीसदी वोटिंग हुई थी. इससे पहले 2020 विधानसभा चुनाव में 62.82 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. आप ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में 67 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी.