दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतगणना जारी है. पहले घंटे के रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. चौंकाने वाली बात ये है कि पहले घंटे के रुझानों में आम आदमी पार्टी के लगभग सभी चेहरे अपनी अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं.
नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं.कालकाजी से आतिशी मार्लेना पीछे हैं.जंगपुरा से मनीष सिसोदिया पीछे हैं.ओखला से अमानतुल्लाह खान पीछे चल रहे हैं. पटपड़गंज से अवध ओझा पीछे चल रहे हैं. पहले घंटे का रुझान में क्या रहा हाल? दिल्ली में पहले घंटे के रुझान में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि, कुछ देर के लिए आप ने भी बढ़त बनाई थी. सुबह 9.16 बजे तक बीजेपी 45 सीटों पर जबकि आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस एक और अन्य एक पर बढ़त बनाए हुए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक पहले घंटे के रुझान में भाजपा-15 सीटों पर आगे चल रही है, AAP-4 सीटों पर आगे है. दिल्ली में पिछले तीन चुनावों का क्या रहा रिजल्ट? 2013- दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 31 बीजेपी ने 28 और कांग्रेस ने 8 सीटें जीती थीं. तब आप ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. 2015- इस चुनाव में आप ने प्रचंड जीत हासिल की थी. इस चुनाव में आप को 67 जबकि बीजेपी को 3 सीटों पर जीत हासिल की थी. 2020- इस चुनाव में आप को 62 जबकि बीजेपी को 8 सीटों पर जीत मिली थी.