Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 59 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अभी भी 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है. इन सब के बीच मीडिया और सोशल मीडिया में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी को लेकर चर्चा हो रही है कि वो दिल्ली में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा हो सकती हैं और दिल्ली कैंट और ग्रेटर कैलाश की सीट से टिकट दिया जा सकता है.
तमाम एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा गया, “स्मृति ईरानी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं. ये दिल्ली चुनाव का टर्निंग प्वाइंट है. अगर वो जीतती हैं तो दिल्ली की मुख्यमंत्री बन सकती हैं. ग्रेटर कैलाश निर्वाचन क्षेत्र में विभाजन के बाद से हिंदू बंगाली आबादी काफी संख्या में हैं और स्मृति ईरानी धाराप्रवाह बांग्ला बोलती हैं!!”
सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर चल रही इस चर्चा में दीपक अरोरा नाम के एक यूजर ने कहा, “ये एक बड़ा गेम चेंजर होगा. उनका करिज्मा, ट्रैक रिकॉर्ड और बंगाली हिंदुओं समेत अलग-अलग समुदायों के साथ जुड़ाव उन्हें एक मजबूत दावेदार बनाता है. दिल्ली एक निर्णायक नेतृत्व की हकदार है. ये बीजेपी की जीत का फॉर्मूला भी हो सकता है.”
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “बीजेपी अपने अभियान के तहत नेतृत्व क्षमता और विकास पर भी जोर दे रही है. स्मृति ईरानी की संभावित उम्मीदवारी न केवल उनकी राजनीतिक सूझबूझ बल्कि बीजेपी के जीतने पर दिल्ली का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता को भी दिखाती है. नेतृत्व के इस पहलू को बीजेपी के 'विकसित भारत' के व्यापक दृष्टिकोण से पूरा किया गया है, जिसमें दिल्ली के विकास को महत्वपूर्ण बताया गया है.”
सोशल मीडिया यूजर्स ने स्मृति ईरानी को माना मजबूत उम्मीदवार
एक दूसरे यूजर ने कहा, “स्मृति ईरानी जैसी मजबूत महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारकर बीजेपी का टारगेट महिला मतदाताओं को अपने पाले में लाने का भी है. आम आदमी पार्टी की अपील का मुकाबला इसी तरह से किया जा सकता है. एक अनुभवी राजनीतिज्ञ, वक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री के रूप में ईरानी की छवि जनता से जुड़ने के लिए उपयोगी है, जो समावेशिता और मजबूत नेतृत्व के लिए बीजेपी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.”
ये भी पढ़ें: 'अमित शाह को गिरफ्तार कर लेना चाहिए', दिल्ली चुनाव से पहले किस नेता ने कहा ये