Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि वह पहले ही कह चुके थे कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनना तय है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'मैंने तो कल रात को यहां (ग्वालियर) आने के पहले दिल्ली में ही कह दिया था कि 12 घंटे का इंतजार है, दिल्ली में स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.' उन्होंने यह भी कहा कि थोड़ा इंतजार कीजिए सब कुछ साफ हो जाएगा.
कांटे की टक्कर बरकरारदिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में एक वक्त बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही थी. खबर लिखे जाने तक बीजेपी की यह बढ़त कुछ कम जरूर हुई है लेकिन अभी भी वह स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. फिलहाल, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में बीजेपी 40 और आम आदमी पार्टी 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. फिलहाल आधे दौर की गिनती भी नहीं हुई है. ऐसे में नतीजा किसी भी ओर मूढ़ सकता है.
केजरीवाल बेहद कम लीड से आगे, आतिशी अभी भी पीछेशुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा से पीछे चल रहे थे. अभी भी उनकी लीड बेहद कम है. वह एक हजार से भी कम मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी से पीछे चल रही हैं.
यह भी पढ़ें...