चेन्नई: डीएमके का आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीपीएम के साथ मंगलवार को सीट का समझौता हो गया. सीपीएम दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी. डीएमके ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि पार्टी मुख्यालय में द्रविड मुनेत्र कडगम अध्यक्ष एम के स्टालिन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य सचिव के बलाकृष्णन के बीच बातचीत के बाद समझौते की बात हुई.

बालाकृष्णन ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी पार्टी ने डीएमके को इस बात से अवगत करा दिया है कि वह किन किन संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस डीएमके का गठबंधन हो सकता है लेकिन अभी तक इस पर आधिकारिक मुहर नहीं लगी है.

BJP की वेबसाईट हैक, पीएम मोदी का मीम शेयर करके लिखे अपशब्द

दिल्ली में आप से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस, बैठक में हुआ फैसला