Lok Sabha Election 2024: लंबे समय से सीट शेयरिंग को लेकर जारी खींचतान के बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में बात बन गई है. दोनों दल के बीच एक फॉर्मूला तैयार हो गया है. आज शाम तक सीट शेयरिंग को लेकर ऐलान होने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक समाजवादा पार्टी कांग्रेस को 17 सीटें दे सकती है.


गठबंधन को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे बीच कोई विवाद नहीं है और गठबंधन होगा. जल्द ही सारी चीजें साफ हो जाएंगी. बाकी चीजें तो पुरानी हो गई. 2 घंटे में सबकुछ पता चल जाएगा. अंत भला को सब भला. इस बीच उन्होंने पार्टी छोड़कर बीजेपी में गए नेताओं को लेकर कहा कि यह सब वापस आ जाएंगे.


कांग्रेस को मिली 17 सीटें
सूत्रों के मुताबिक रायबरेली, अमेठी और कानपुर की सीट अब कांग्रेस को मिल सकती है. इसके अलावा कांग्रेस को फतेहपुर सीकरी, बांसगांव , सहारनपुर सीट भी कांग्रेस के खाते में जाएगी. सामजावादी पार्टी प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, देवरिया, बाराबंकी ,मथुरा और सीतापुर की सीट भी कांग्रेस को दे सकती है. सूत्रों के अनुसार गठबंधन को लेकर आज शाम दोनों पार्टियां एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. इसमें सीट शेयरिंग की घोषणा की जाएगी.


कांग्रेस ने मुरादाबाद सीट छोड़ी
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस भी 2 सीटों समझौता करने को सहमत हो गई है. सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस ने मुरादाबाद सीट छोड़ दी. सूत्रों के मुताबिक सपा ने कांग्रेस को जो सीटें ऑफर की थीं, वह उन्हीं सीटों पर राजी हो गई हैं. हालांकि, अब सीतापुर सीट कांग्रेस को दे दी गई है. वहीं, हाथरस की सीट अब सपा ने वापस ले ली है.  


गौरतलब है कि दोनों दलों के बीच तीन सीटों को लेकर पेच फंसा गया था. कांग्रेस मुरादाबाद, बिजनौर और बलिया की सीट भी मांग रही थी, जबकि समाजवादी पार्टी कांग्रेस को ये सीटें देने के लिए तैयार नहीं थी. इस बीच समाजवादी पार्टी ने उन सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी.


यह भी पढ़ें- I.N.D.I.A. को यूपी में झटका, वो 3 सीटें कौन सी जिनकी वजह से राहुल गांधी-अखिलेश की राहें हुईं जुदा?