नई दिल्ली: 'नरेंद्र मोदी एप' के माध्यम से बीजेपी के उम्मीदवारों, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों और कांर्यकर्ताओं से बात करते हुए पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, ''कुछ पार्टियां जाति, पंथ, समुदाय, अगड़े-पिछड़े के आधार पर राजनीति करती है. न जाने ये लोग कितने टुकड़े समाज के करते रहे. ये चालाक लोग चुनाव के समय एक विशेष समुदाय को लॉलीपॉप पकड़ा देते हैं जिससे की पूरा चुनाव उसी मुद्दे के आसपास घूमने लगता है.'' पीएम मोदी ने कहा, ''हम विकास के मुद्दे पर, संगठन की ताकत के आधार पर और जनता के विश्वास को जीतकर चुनाव जीतना चाहते हैं. हम जनता को गुमराह करके चुनाव नहीं जीतना चाहते.'' उन्होंने कहा, ''जिन लोगों के अपनी पूरी राजनीति जाति, पंथ और समुदाय के आधार पर की हो उन्हें विकास की राजनीति से कोई मतलब नहीं है.'' उनके निशाने पर कांग्रेस थी. दरअसल कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने हाल ही में लिंगायत समुदाय को अलग धर्म का दर्जा दिया है. इस फैसले के बाद बीजेपी बैकफुट पर दिख रही है. बीजेपी ने लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा दिये जाने के खिलाफ दबी जुबान से आवाज उठाई है. लिंगायत समुदाय की कर्नाटक विधानसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका रही है. राज्य में लिंगायत समुदाय की आबादी 17 प्रतिशत है.

मुकाबला कांग्रेस के झूठ से है प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं के सामने अपनी बड़ी चिन्ता जाहिर की. मोदी ने कहा कि कांग्रेस विकास के मुद्दे पर झूठ के आधार पर षड्यंत्र कर रही है और इसलिए मुकाबला झूठ से है. अपने कार्यकर्ताओं से नमो एप के माध्यम से बात करते हुए मोदी ने कहा कि ''कांग्रेस विकास के नाम पर गुमराह कर रही है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को चौकन्ना रहना पड़ेगा. कांग्रेस तीन-चार चुनावों में हार के बाद अब झूठ फैला रही है. 50 बातों में 40 से 45 बातें झूठ होती है. और इसलिए झूठ का मुकाबला करना है. विदेशी कंपनियों को हायर करके रोजना आपको गुमराह करने के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं. ऐसे समय में कार्यकर्ताओं को डिगना नहीं चाहिए.'' हाल ही में बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि ब्रिटिश राजनीतिक परामर्शदाता कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका (सीए) को हायर किया है. सीए पर आरोप है कि उसने फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारी चोरी की. जिसमें भारतीय यूजर्स भी शामिल हैं. वहीं कांग्रेस ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि बीजेपी और उसकी सहयोगी जेडीयू खुद सीए की क्लाइंट रह चुकी है. कांग्रेस कल्चर मुक्त राजनीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत कन्नड़ में की. उन्होंने कहा, ''भारतीय राजनीति के कल्चर की मुख्यधारा कांग्रेस के कुकर्मों और कांग्रेस के पाप से जुड़ी हुई है. अन्य छोटी पार्टियों ने भी कांग्रेस कल्चर से ही सबकुछ सीखा है.'' राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस को आज ललकारते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जबतक देश को कांग्रेसी कल्चर से मुक्त नहीं करवाएंगे तब तक देश की राजनीति का शुद्धिकरण नहीं हो सकता है. उन्होंने कांग्रेस पर जाति धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया. कर्नाटक चुनाव: सिद्धारमैया, येदियुरप्पा और एचडी कुमारस्वामी में कौन हैं सबसे अधिक अमीर? कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 15 मई को होगी. बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है. राज्य में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस, विपक्षी बीजेपी और जनता दल (सेकुलर) के बीच है. कांग्रेस के लिए यह चुनाव हार के सिलसिले को रोकने के लिए महत्वपूर्ण है तो वहीं बीजेपी कनार्टक जीत के साथ दक्षिण का द्वार खोलना चाहती है.  प्रधानमंत्री बीजेपी में और अधिक जान फूंकने के लिए राज्य में करीब 20 रैलियों को संबोधित करेंगे. जिसकी शुरुआत एक मई को उडुपी से होगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वरिष्ठ मंत्री कर्नाटक फतह के लिए पहले ही राज्य में डेरा डाले हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद राज्य का कई बार दौरा कर चुके हैं. मिजोरम में बीजेपी-कांग्रेस का भाईचारा, CADC में मिलकर बनाई 'सरकार'