State Election 2023: कई राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आज (15 अक्टूबर) कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 30 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है. कांग्रेस ने सीएम भूपेश बघेल को पाटन से और डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को अंबिकापुर से टिकट दिया है. वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.






मध्य प्रदेश में कांग्रेस की लिस्ट


मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस आने वाले दो दिनों में  आखिरी सूची भी जारी कर देगी. बीजेपी ने 4 लिस्ट जारी कर करीब 136 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है.






तेलांगना में कांग्रेस ने 55 उम्मीदवारों की घोषणा


चुनावी राज्य तेलांगना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस ने 55 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआर) चुनाव को लेकर अपने प्रचार अभियान को तेज कर रही है. बीआरएस ने 21 अगस्त को राज्य के कुल 119 विधानसभा सीटों में से 115 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. भाजपा ने अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. 






राजस्थान में आज टिकट बांट सकती है कांग्रेस


राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होने हैं. कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. दिल्ली में स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक के बाद रविवार को कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. 


बीजेपी ने अब तक 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. हालांकि बीजेपी की पहली सूची जारी होने पर पार्टी के कई समूह नाराज चल रहे हैं, इस नाराज समूह में राजपाल सिंह शेखावत (झोटवाड़ा), विकास चौधरी (किशनगढ़), राजेंद्र गुर्जर (देवली उनियारा) और अनिता गुर्जर प्रमुख हैं.


ये भी पढ़ें:


एयर फोर्स का पायलट न बन पाने पर कैसे संभले थे निराश कलाम, शिवानंद स्वामी की बातों ने बदल दिया जीवन, पढ़ें जयंती विशेष