Manik Saha Become CM Again: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. दोपहर 3 बजे तक तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की वापसी हो रही है. मुख्यमंत्री माणिक साहा अपनी सीट टाउन बोरडोवली सीट से जीत चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस के आशीष कुमार साहा को शिकस्त दी है. सीएम माणिक साहा ने इस जीत को जनता समर्पित किया है. इस बीच जानकारी मिल रही है कि बीजेपी ने एक बार फिर से माणिक साहा पर ही भरोसा जताया है. 


जानकारी के मुताबिक, माणिक साहा के नेतृत्व में प्रचंड जीत से बीजेपी काफी खुश है और इसीलिए पार्टी राज्य के नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं करना चाहती है. मतलब साफ है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर माणिक साहा की वापसी होने जा रही है. दोबारा शपथ ग्रहण के सवाल पर त्रिपुरा के सीएम ने कहा, "इस बारे में फैसला आलाकमान तय करेगा." उन्होंने कहा, "शपथग्रहण जब होगा, इस बारे में पता चल जाएगा."


बड़े टाइट मुकाबले में जीते माणिक साहा


टाउन बारडोवली सीट से बड़ी टाइट फाइट में सीएम माणिक साहा को जीत हासिल हुई है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार आशीष कुमार साहा को 1,257 वोटों के अंतर से हराया. मुख्यमंत्री माणिक साहा को 19,586 वोट मिले. इस तरह से उन्हें 49.77 फीसदी वोट मिले. जबकि, उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के आशीष कुमार को 18,329 वोट मिले, जो कुल वोट शेयर का 46.58 फीसदी है.


पीएम मोदी को दिया जीत का श्रेय


मुख्यमंत्री माणिक साहा ने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा, "हमने पहले भी कहा था कि बीजेपी एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाएगी और अब तक के नतीजे बता रहे हैं कि हम सरकार बना रहे हैं. मैं इस जीत के लिए पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं."


कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का हाल


चुनाव में बीजेपी एक बार फिर बहुमत की तरफ बढ़ती हुई दिख रही है. इलेक्शन कमीशन के ताजा आकंड़ों के मुताबिक, बीजेपी ने 22 सीटें जीत ली है और 11 पर आगे चल रही है. प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा की टिपरा मोथा पार्टी ने 12 सीटों पर बाजी मार ली तो एक सीट पर उसके कैंडिडेट आगे चल रहे हैं. वहीं, लेफ्ट फ्रंट के साथ कांग्रेस रुझानों में 15 सीटें जीतती दिख रही है. 


टीएमसी को लगा बड़ा झटका


त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को बड़ा झटका लगा है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधानसभा की 60 सीटों में से एक भी सीट जीतने में सफल नहीं रही. चुनाव आयोग के दोपहर 3.30 बजे के आंकड़ों के अनुसार, टीएमसी को सिर्फ 0.89 फीसदी मत मिले हैं. 


ये भी पढ़ें-Nagaland Election Results 2023 Live: नगालैंड में BJP को बहुमत, 40 सीटों पर लीड कर रहा है गठबंधन, कांग्रेस का नहीं खुला खाता