नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव प्रचार जोरों पर है और नेता अलग-अलग दिलचस्प तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा आज राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के चुनाव प्रचार के दौरान देखने को मिला. यहां उनके गले में नींबू-मिर्च की माला पहनाई गई.

दरअसल अशोक गहलोत भीलवाड़ा में चुनाव प्रचार करने के लिए गए हुए थे. यहां नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने अशोक गहलोत को नींबू-मिर्च की माला पहनाकर स्वागत किया.

आज ही अमेठी से चुनाव लड़ रहीं स्मृति ईरानी के गन्ने का रस पीने का वीडियो सामने आया है और साफ है कि चुनाव प्रचार के लिए उम्मीदवार कोई भी हथकंडा अपनाने से नहीं चूक रह हैं.

विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पहनी थी नींबू-मिर्च की माला इससे पहले मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐसी ही नींबू-मिर्च की माला पहनकर चुनाव प्रचार करते नजर आए थे. गले में नींबू मिर्च की माला पहने सिंधिया जब भी कृषि बाहुल्य इलाकों में जाते थे तब वो अपने भाषणों में फसलों और सब्जियों को ख़ास तवज्जो देते थे.

अजब-गजब तरीके से हो रहा है चुनाव प्रचार इस लोकसभा चुनाव में जहां प्रत्याशी भी नए-नए तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं और उनके चुनाव प्रचार को लेकर कई खबरों सामने आती रही हैं. मथुरा में मौजूदा सांसद हेमा मालिनी के खेतों में फसल काटने और ट्रेक्टर चलाने की खबरें काफी सु्र्खियों में रही थी. इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर एक और प्रत्याशी का वीडियो सामने आया था जिसमें उम्मीदवार नागिन डांस करते हुए दिखाई दे रहा था.

CM कमलनाथ बोले- जब PM मोदी पायजामा पहनना भी नहीं सीखे थे, तब नेहरू-इंदिरा ने फौज बना दी थी

सांप्रदायिक बयान पर EC की बड़ी कार्रवाई, योगी तीन दिन, मायावती दो दिन नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार

सुप्रीम कोर्ट ने EC से कहा- हमें मायावती और CM योगी के खिलाफ उठाए गए कदमों के बारे में बताएं