रायपुर: एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि 2018 में भी बीजेपी की ही सरकार छत्तीसगढ़ में बनेगी. छत्तीसगढ़ के इतिहास को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है, पहला 2003 तक का कालखंड और फिर उसके बाद का कालखंड. जहां 2003 तक सब ब्लैक था वहीं उसके बाद से सब व्हाइट है. रमन सिंह ने कहा कि पहले पलायन, निराशा, भूख, गरीबी थी लेकिन जब 2003 में बीजेपी को सफलता मिली तो हमने विकास पर काम किया. भूख और पलायन पर काबू किया. हमने लोगों को कुपोषण से मुक्ति दिलाई. 55 लाख परिवारों को पोषण आहार दिया जाता है. उन्होंने कहा कि किसान को सस्ता लोन मिल रहा है, बिजली, पानी की व्यवस्था की गई है. डेयरी और पोल्ट्री पर काम किए गए. हायर एजुकेशन पर हमने काम किया. 10 मेडिकल कॉलेज हैं आज, आईआईटी, एम्स, एनआईटी है आज, आईटीआई, पॉलीटेक्नीक है आज. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दंतेवाड़ा और बीजापुर में बीपीओ हैं. 24000 मेगावाट बिजली बन रही है आज छत्तीसगढ़ है. स्टील, सीमेंट बन रहा है. छत्तीसगढ़ में आज सड़कों का जाल है, एयर कनेक्टिविटी है, ट्रेन कनेक्टिविटी है. रमन सिंह ने कहा कि मैं जब पहली बार सीएम बना तो 50 साल का था, 50 सीटें आई थीं, अब 65 का हूं और टारगेट भी 65 प्लस का है. गरीबों की जमीन उद्योगपतियों को देने पर उन्होंने कहा कि ये एक गलतफहमी है. जितने भी माइन्स हैं 90 प्रतिशत हिस्सा पीएसयू का है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को राम की ननिहाल माना जाता है. बस्तर को दंडकारण्य माना जाता रहा है. छत्तीसगढ़ को दक्षिण कौशल कहा जाता रहा है. राम मंदिर आपसी सहमति, न्यायालय के निर्णय या फिर कानून बना कर बनना चाहिए. राम के नाम से ही वैतरणी पार होती है. रमन सिंह ने कहा कि 30 लाख मोबाइल हमने छत्तीसगढ़ में बांटे हैं. ग्रामीण इलाकों में हमने लोगों को कनेक्ट करने का काम किया है. नए युग में छत्तीसगढ़ प्रवेश कर रहा है. हम मानते हैं कि कुछ जगहों पर दिक्कतें हैं लेकिन हम लगातार काम कर रहे हैं. नक्सलियों के मामले पर उन्होंने कहा कि आप अब दंतेवाड़ा और सुकमा तक जा सकते हैं. ये तो नहीं कहेंगे कि सब ठीक है लेकिन 90 प्रतिशत तक हालात ठीक हो गए हैं.