नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को कांग्रेस ने अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 19 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. इसी लिस्ट के साथ कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है.

इससे पहले प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने बुधवार को रायपुर नगर उत्तर सीट से उम्मीदवार के नाम की घोषणा करके सभी सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए थे.

देश की 543 सीटों पर क्या है जनता का मूड, जानने के लिए देखें इन जगहों पर ABP News का 'देश का मूड'

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में प्रदेश में नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. शेष 72 सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. मतों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.

यह भी देखें