रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों का दावा है इस बार राज्य में उनकी ही सरकार बन रही है. इन दोनों पार्टियों के इन्हीं दावों के बीच अजीत जोगी और मायावती के बीच हुए गठबंधन ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया है. एग्जिट पोल की माने तो बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में बापसी करती नजर आ रही है. वहीं रमन सिंह एक बार फिर से प्रदेश की कमान अपने हाथ में थामें नजर आयेंगे. एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार बीजेपी को 52, कांग्रेस को 35 और अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम 11 दिसंबर को आने हैं.


हम आज आपको छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से जुड़ी ऐसी 12 बाते बताते हैं.


1. बीजेपी चौथी बार सत्ता में वापसी कर रही है. बीजेपी 52, कांग्रेस 35 और अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं.
2. सत्ता विरोधी लहर के बावजूद बीजेपी छत्तीसगढ़ में फिर से सरकार में वापसी करती नजर आ रही है.
3. बीजेपी को कुल वोट प्रतिशत का 42 फीसदी और कांग्रेस को बीजेपी से 5 फीसदी कम यानी 37 फीसदी वोट मिल रहा है.
4. अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बीएसपी गठबंधन के हिस्स में 12 फीसदी वोट शेयर जाते हुए नजर आ रहा है.
5. छत्तीसगढ़ मध्य में बीजेपी को कांग्रेस पर बड़ी बढ़त मिल रही है, लेकिन उत्तर और दक्षिण के क्षेत्रों में मुकाबला कांटे का है.
6. वर्तमान सरकार से नाराज मतदाता बदलाव तो चाहता है लेकिन अजीत जोगी फैक्टर के कारण कांग्रेस को कोई बड़ा फायदा नहीं मिल पा रहा है.
7. अजीत जोगी और मायावती का गठबंधन बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस को ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है. कांग्रेस का कोर वोटर इस गठबंधन के पक्ष में जाता नजर आ रहा है.
8. राज्य के 2 से 3 प्रतिशत वोटर का कहना है कि वो बीजेपी को राज्य में एक और मौका नहीं देना चाहता है इसलिए वो गठबंधन के पक्ष में वोट दे रहा है.
9. छत्तीसगढ़ में पुरुषों के मुकाबले बड़ी संख्या में महिलायें बीजेपी सरकार के पक्ष में वोट करती नजर आ रही हैं.
10. रमन सिंह अभी भी राज्य में सीएम पद की पहली पसंद बने हुए हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के नेता भूपेश बघेल नजर आ रहे हैं.
11. बेरोजगारी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा रहा है.
12. सरकार की योजना संचार क्रांति योजना (मुफ्त स्मार्टफोन सेवा) से जनता काफी खुश नजर आई.