C-VOTER Survey On Opposition PM Face: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 26 विपक्षी पार्टियों ने गठबंधन तो कर लिया है लेकिन पीएम मोदी के सामने प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. इस बीच सी-वोटर ने एक सर्वे में लोगों से 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी बनाम कौन? का प्रश्न किया. इस सर्वेक्षण में लोगों की ओर से जो जवाब आया उसे जानकर आप भी चौंक सकते हैं.
यह सर्वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मोदी उपनाम वाले टिप्पणी के मामले में गुजरात हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के बाद आया है. राहुल गांधी इस मामले में राहत की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. अगर यहां से भी उन्हें राहत नहीं मिलती है तो वह चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.
लोकसभा चुनाव में मोदी बनाम कौन?विपक्षी गुट इंडिया के लिए, प्रधानमंत्री पद का चेहरा पेश करना कहीं से भी आसान काम नहीं है, वो भी वैसे समय में जब कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने और मोदी सरकार को हटाने के लिए राज्यों के क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर रही है. अगर राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलती है तो निकट भविष्य में वो प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे और ना ही चुनाव लड़ सकते हैं.
ऐसे समय में विपक्षी गठबंधन को एकजुट होकर बीजेपी से मुकाबला करना ही एकमात्र उपाय दिख रहा है. कुछ दिन पहले हुए सर्वे में सीवोटर ने लोगों से पूछा कि वे विपक्ष के पीएम चेहरे के रूप में किसे देखना चाहेंगे, अगर राहुल गांधी की सजा पर रोक नहीं लगती है.
ममता बनर्जी के नाम पर क्या है लोगों की रायसर्वे में सीवोटर के इस सवाल पर सबसे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लोगों ने लिया. ममता बनर्जी को बीजेपी की कट्टर विरोधियों के रूप में माना जाता है. एक क्षेत्रीय पार्टी के तौर पर उनकी पैठ विपक्षी गठबंधन में भी अधिक है. साथ ही हाल में उनकी पार्टी के एक सांसद ने खुलेआम ममता बनर्जी के नाम की घोषणा भी की है. हालांकि, जब सीवोटर ने लोगों से राय ली तो सर्वेक्षण में पाया गया कि केवल 10 प्रतिशत वोटरों ने ममता को प्रधानमंत्री पद के संभावित दावेदार के रूप में देखा, अगर राहुल गांधी मैदान में नहीं होते हैं तब.
केजरीवाल पर क्या है रायइसी तरह आम आदमी पार्टी विपक्षी खेमें में कांग्रेस के बाद सबसे बड़ी दलों में से एक है, जिसका नेतृत्व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल करते हैं. सर्वे में जब इनके नाम की बात हुई तो लोगों ने इन्हें ममता से एक पायदान ऊपर रखा है. सीवोटर सर्वे में 14 प्रतिशत लोगों का मानना है कि राहुल गांधी की अनुपस्थिति में केजरीवाल पीएम पद के संभावित दावेदार हो सकते हैं.
सर्वे में नीतीश कुमार को मिले कितने प्रतिशत वोटदिल्ली सीएम केजरीवाल के साथ ही बिहार के सीएम और जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार के नाम पर भी लोगों ने अपनी राय दी है. सर्वे में नीतीश कुमार के नाम पर भी 14 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने मुहर लगाई है. प्रधानमंत्री पद के चेहरे के रूप में नीतीश को सबसे आगे बताया जा रहा है क्योंकि उन्होंने ही विरोधी मोर्चा बनाने की मुहिम चलाई थी.
ये हैं लोगों की पसंदसीवोटर सर्वे में सबसे ज्यादा लोगों ने प्रियंका गांधी का नाम विपक्ष के पीएम संभावित दावेदार के रूप में लिया है. सीवोटर सर्वे के अनुसार, करीब 33 प्रतिशत लोग विपक्ष पीएम फेस के तौर पर ममता, केजरीवाल या नीतीश की जगह प्रियंका गांधी को देखना पसंद करेंगे.