ABP CVoter Survey for Election 2022: उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में चुनावों के बीच मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने इस बजट को अमृत काल के अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट करार दिया. बजट पेश किए जाने के बाद से लगातार इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. लेकिन चुनावी संग्राम के बीच पेश किए गए इस बजट से क्या बीजेपी को फायदो होगा? ये सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है.


एबीपी न्यूज़ सी वोटर के ज़रिए चुनावी राज्यों में लगातार जनता का मूड भांपने की कोशिश कर रही है. हम दैनिक और साप्ताहिक सर्वे के ज़रिए विभिन्न मुद्दों पर जनता की राय आप तक पहुंचा रहे हैं. ऐसे में आज बजट को लेकर भी हमने सर्वे में लोगों से उनकी प्रतिक्रिया जानी है. ताज़ा सर्वे में लोगों से सवाल किया गया है कि क्या आज के बजट से बीजेपी को फायदा होगा ?


इस सवाल पर 45 फीसदी लोगों ने कहा कि हां इस बजट से बीजेपी को फायदा होगा, जबकि 39 फीसदी लोगों का मानना है कि नहीं इस बजट से बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा. वहीं, 16 फीसदी लोगों ने कहा कि पता नहीं, फायदा होगा या नहीं. 


आज के बजट से बीजेपी को फायदा होगा ?


हां-45
नहीं-39
पता नहीं-16


बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष क्या कह रहा है


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट को लेकर कहा है कि इस बजट का एक महत्वपूर्ण पहलू है, गरीब का कल्याण. हर गरीब के पास पक्का घर हो, नल से जल आता हो, उसके पास शौचालय हो, गैस की सुविधा हो, इन सभी पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके साथ ही आधुनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी उतना ही जोर है. पीएम मोदी ने इस बजट को पीपल फ्रेंडली और प्रोग्रेसिव बताया है.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहा कि साल 2022-23 के लिए पेश आम बजट में वेतनभोगी वर्ग, मध्य वर्ग, गरीबों, किसानों, युवाओं और छोटे कारोबारियों के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘मोदी सरकार के बजट में कुछ नहीं है. मध्य वर्ग, वेतनभोगी वर्ग, गरीब और वंचित वर्ग, युवाओं, किसानों और एमएसएमई के लिए कुछ नहीं है.’’


Budget 2022: बजट में सरकार ने किसानों, युवाओं और मिडिल क्लास को दी बड़ी सौगात, जानें किसको क्या मिला खास?


Economic Survey 2022: राहुल गांधी बोले- जनता टैक्स वसूली के बोझ से परेशान है जबकि मोदी सरकार...