UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद सूबे में सियासी सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं. इसी पर कल (रविवार) रात एक बयान देते हुए भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने प्रदेश में सपा-आरएलडी (SP-RLD) गठबंधन को समर्थन देने की बात कह दी थी.

उनके इस बयान के बाद पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर से सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान आज सुबह नरेश टिकैत से मिलने उनके घर भी पहुंचे. इस मुद्दे पर एबीपी न्यूज ने नरेश टिकैत से सवाल पूछा, जिसका जवाब देते उन्होंने संजीव बालियान को परिवार का आदमी बताया और कहा कि चुनावी समय में उनके पास सबको ही आने का अधिकार है. यह सबका घर है. टिकैत साहब (चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत) के समय से ही सभी पार्टियों के लोग यहां आते जाते रहे हैं.

हर दल के साथ है हमारा आशीर्वाद

नरेश टिकैत ने आगे कहा कि हमारे पास आने वाले हर व्यक्ति/दल को हम अपना आशीर्वाद देते हैं. हम एक गैर राजनीतिक संगठन हैं और जो भी हमारे पास आएगा हम उसे अपना आशीर्वाद जरूर देंगे. उन्होंने कहा कि उनके घर के दरवाजे सभी के लिए खुले हुए हैं. गौरतलब है कि नरेश टिकैत ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा-आरएलडी गठबंधन को समर्थन देने की बात कही थी. हालांकि बाद में इस पर यू-टर्न लेते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पास सभी पार्टी के लोग आते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने 2014 में भी बीजेपी को आशीर्वाद दिया, 2017 में भी दिया और 2019 में भी आशीर्वाद दिया.

अंतिम फैसला जनता ही करेगी

नरेश टिकैत ने आगे कहा कि इस बार हम वह भूल नहीं करने वाले हैं. हम इस बार खुलकर किसी का भी समर्थन नहीं करेंगे. नरेश टिकैत ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि अंतिम फैसला जनता को ही करना है हमारे पास इसका कोई अधिकार नहीं है.

Uttarakhand Election: हरक सिंह रावत को उत्तराखंड कैबिनेट और पार्टी से क्यों निकाला? CM धामी ने बताई वजह

उत्तराखंड कैबिनेट से बर्खास्त होने के बाद रो पड़े हरक सिंह रावत, कहा- इतने बड़े फैसले से पहले कुछ नहीं बताया गया