भुवनेश्वर: बीजेपी ने ओडिशा में 147 विधानसभा सीटों में से 99 सीटों पर गुरुवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. पार्टी ने साथ ही 10 लोकसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का एलान किया.

बीजेपी ने 2014 में बीजेडी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले बालभद्र माझी और बैजयंत पांडा को अपना उम्मीदवार बनाया है. ये दोनों नेता इस महीने के शुरू में बीजेपी में शामिल हुए थे. बैजयंत पांडा को केंद्रपाड़ा से टिकट दिया गया है तो बालभद्र माझी को नबरंगपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

इसके अलावा पार्टी ने केंद्रीय जनजातीय मंत्री जुअल ओराम को सुरंदगढ़ लोकसभा सीट से फिर से टिकट दिया है. ओडिशा में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ चार चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा.

बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति की नई दिल्ली में हुई बैठक के बाद पार्टी ने गुरुवार शाम कैंडिडेट की सूची जारी की. बीजेपी ने उन कई उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है जो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजेडी या कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें- इराक के मोसुल शहर में बड़ा नाव हादसा, 83 लोग मरे भारत-पाक तल्खी के बीच पाकिस्तान का एलान- हिन्दू इलाके में बनाया जाएगा मंदिर या सामुदायिक भवन बीजेपी ने गांधीनगर से आडवाणी का काटा टिकट, कांग्रेस ने कहा- मोदी जी बुजुर्गों का आदर नहीं करते देखें वीडियो-