Lok Sabha Election 2019: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के 6 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने इस लिस्ट में सांसद किरीट सोमैया का टिकट काट दिया है और उनकी जगह पर मनो़ज कोटक को मुंबई नॉर्थ ईस्ट से उम्मीदवार बनाया है. माना जा रहा है कि शिवसेना की नाराजगी की वजह से सोमैया का टिकट कटा है.

महाराष्ट्र की एक सीट के अलावा बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की पांच सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा की है. बीजेपी ने फिरोजाबाद से डॉक्टर चंद्रा सेन को टिकट दिया है, जबकि मैनपुरी में पार्टी ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ प्रेम सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.

रायबरेली सीट पर सोनिया गांधी के खिलाफ भी बीजेपी ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. दिनेश प्रताप सिंह सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा बीजेपी ने आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव को उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव महागठबंधन के उम्मीदवार हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव को इस सीट पर जीत मिली थी. मछलीशहर से बीजेपी ने वी पी सरोज को टिकट दिया है.

वहीं किरीट सोमैया का टिकट कटने की सबसे बड़ी वजह सहयोगी शिवसेना को माना जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो 2014 के विधानसभा चुनाव में सोमैया ने दोनों पार्टियों के अलग चुनाव लड़ने के दौरान शिवसेना पर निशाना साधा था. इतना ही नहीं ठाकरे परिवार के कुछ सदस्यों को लेकर दिए गए बयानों पर भी शिवसेना के कार्यकर्ताओं में सोमैया के खिलाफ नाराजगी थी.