Lok Sabha Election 2019: 17वीं लोकसभा चुनने के लिए 542 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 23 मई को नतीजों की घोषणा होने से पहले एबीपी न्यूज-नीलसन के एग्जिट पोल के मुताबिक 277 सीटों के साथ एनडीए की सत्ता में वापसी हो सकती है. वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए को 130 और अन्य के खाते में 135 सीटें जा रही हैं.

बीजेपी की वापसी में वो राज्य अहम भूमिका निभा रहे हैं, जिनमें उसकी या एनडीए की सरकार है. इस वक्त देश में बीजेपी और एनडीए की 16 राज्यों में सरकार है और इन राज्यों में लोकसभा की कुल 252 सीटें हैं.

  • हिमाचल प्रदेश: 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी राज्य में सरकार बनाने में कामयाब हुई. बीजेपी को राज्य की 68 में से 44 सीटों पर जीत मिली. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की 4 सीटें हैं और 2014 में इन सभी पर बीजेपी को जीत मिली थी.
  • हरियाणा: हरियाणा में बीजेपी 2014 में पहली बार अपने दम पर सरकार बनाने में कामयाब हुई थी. हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं, इनमें से 7 पर बीजेपी को जीत मिली थी, जबकि इनेलो के खाते में दो और कांग्रेस के खाते में एक सीट आई थी.
  • उत्तरप्रदेश: 2017 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने दम पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई. 2014 में बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 80 में से 71 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी की सहयोगी अपना दल 2 सीटें जीतने में कामयाब रही. एसपी को 5 और कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली थी. बीएसपी का खाता भी नहीं खुला.
  • गुजरात: 2017 में बीजेपी गुजरात में अपनी सरकार बचाने में कामयाब हुई. बीजेपी को 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 26 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस का खाता नहीं खुला.
  • उत्तराखंड: उत्तराखंड में 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनी. राज्य में लोकसभा की 5 सीटें है और इन सभी पर 2014 में बीजेपी को जीत मिली थी. कांग्रेस का इस राज्य में भी खाता नहीं खुला.
  • असम: 2016 में असम बीजेपी ने बीपीएफ और एजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. राज्य में लोकसभा की 13 सीटें हैं, बीजेपी इनमें से 7 पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. तीन सीटों पर कांग्रेस और तीन सीट पर एआईयूडीएफ को जीत मिली.
  • महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की सरकार है. बीजेपी को 2014 में राज्य की 48 सीटों में से 23 पर जीत मिली थी, जबकि शिवसेना 18 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. एनसीपी को 4, कांग्रेस को 2 और स्वाभिमान पक्ष को एक सीट पर जीत मिली थी.
  • बिहार: राज्य में जेडीयू और बीजेपी की सरकार है. 2014 से बिहार में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. 2015 का विधानसभा चुनाव बीजेपी ने एलजेपी और आरएलएसपी के साथ मिलकर लड़ा था, जबकि जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस एक साथ थे. चुनाव में जेडीयू-आरजेडी को जीत मिली. लेकिन 2017 में जेडीयू ने आरजेडी-कांग्रेस से अलग होने का फैसला किया. इसके बाद जेडीयू ने बीजेपी से साथ मिलकर सरकार बना ली और जेडीयू फिर से एनडीए का हिस्सा बन गई. इसके बाद 2018 में आरएलएसपी एनडीए से अलग होकर कांग्रेस के साथ आ गई.
  • 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो राज्य की 40 सीटों में से बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को 31 सीटों पर जीत मिली थी. यूपीए के हिस्से में 7 और जेडीयू के खाते में 2 सीटें आई थीं.
  • झारखंड: 2014 से राज्य में बीजेपी की सरकार है. राज्य में लोकसभा की 14 सीटें हैं. बीजेपी को राज्य में 14 में से 12 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि 2 सीटें जेएमएम के खाते में गईं.
  • गोवा: गोवा में बीजेपी की सरकार है. राज्य में लोकसभा की दो सीटें हैं और 2014 में दोनों सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी.
  • त्रिपुरा: 2018 में त्रिपुरा में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी. त्रिपुरा में लोकसभा की 2 सीटें हैं. 2014 में इन दोनों सीटों पर सीपीएम को जीत मिली थी.
  • मिजोरम: मिजोरम में बीजेपी एमएनएफ की अगुवाई वाली सरकार का हिस्सा है. राज्य में लोकसभा की एक सीट है, जिस पर 2014 में कांग्रेस को जीत मिली थी.
  • मेघालय: बीजेपी मेघालय में एनपीपी की अगुवाई वाली सरकार का हिस्सा है. राज्य में लोकसभा की दो सीटें हैं. 2014 में एक सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर एनपीपी को जीत मिली थी.
  • नागालैंड: नागालैंड में बीजेपी एनडीपीपी की अगुवाई वाली सरकार का हिस्सा है. राज्य में लोकसभा की एक सीट है जिस पर 2014 में एनपीएफ को जीत मिली थी.
  • मणिपुर: यहां बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए की सरकार है. 2014 में राज्य की दोनों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी.
  • अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल प्रदेश में 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. उस समय कांग्रेस को बहुमत मिला. लेकिन 2016 में कांग्रेस के ज्यादातर एमएलए बीजेपी में शामिल हो गए, जिससे बीजेपी राज्य में सरकार बनाने में कामयाब रही. अरुणाचल में लोकसभा की दो सीटें हैं. 2014 में बीजेपी को एक और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी.

तमिलानाडु की एआईएडीएमके सरकार को एनडीए की सरकारों में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि एआईडीएमके 2019 का चुनाव तो बीजेपी के साथ मिलकर लड़ रही है, पर बीजेपी राज्य की राज्य सरकार में हिस्सेदारी नहीं है.

इसके अलावा जम्मू कश्मीर में इस वक्त राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है. जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की 6 सीटें हैं, जिन पर 2014 में बीजेपी को 3 और पीडीपी को भी तीन सीट पर जीत मिली थी.