नई दिल्लीः हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से लोकसभा का टिकट दिया गया है. इसके अलावा नई दिल्ली से बीजेपी की सांसद मीनाक्षी लेखी को भी बीजेपी ने टिकट दिया है. बता दें कि रविवार को बीजेपी ने चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. अबतक बीजेपी ने छह उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं.

रविवार को बीजेपी ने जिन चार नामों का एलान किया था उसमें डॉ. हर्षवर्धन, मनोज तिवारी, रमेश बिधुड़ी और प्रवेश शर्मा का नाम शामिल था. हर्षवर्धन को चांदनी चौक, मनोज तिवारी को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, रमेश बिधुड़ी को साउथ दिल्ली और प्रवेश शर्मा को पश्चिम दिल्ली से बीजेपी ने टिकट दिया है. अब सिर्फ उत्तर पश्चिम दिल्ली पर उम्मीदवार का एलान किया जाना बाकी है. दिल्ली में छठे चरण के तहत 12 मई को वोटिंग होनी है.

अब गौतम गंभीर का मुकाबला कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली और आप की आतिशी से होगा. वहीं मीनाक्षी लेखी का मुकाबला कांग्रेस के अजय माकन और आप के ब्रजेश गोयल से होगा.

खात बात ये ही कि 2014 में सभी सात सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. आप के सातों और बीजेपी और कांग्रेस की ओर से जारी 6-6 सीटों के नाम के एलान से साफ हो गया कि उत्तर पूर्व दिल्ली सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प रहने वाला है. कांग्रेस ने शीला दीक्षित को दिल्ली उत्तर पूर्व सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली उत्तर पूर्व सीट से खास बात ये है कि तीनों उम्मीदवार ब्राह्मण हैं. तीनों मूल रूप से दिल्ली के नहीं हैं. तीनों अपनी अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष/संयोजक हैं या रहे हैं. मनोज तिवारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. शीला दीक्षित इस वक्त कांग्रेस प्रदेश की अध्यक्ष हैं और दिल्ली की सीएम रही हैं. आप नेता दिलीप पांडे दिल्ली के संयोजक रहे हैं.

महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी- जब तक मैं हूं आरक्षण खत्म नहीं होगा

स्मृति पर भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- जूते बांटकर अमेठी का किया अपमान, अब वोटों की भीख वो लोग मांगेंगे

मोदी जी सिर्फ चार साल के थे जब पंडित नेहरू ने एटॉमिक एनर्जी का संस्थान बना दिया था-अशोक गहलोत

पाकिस्तान को पीएम मोदी की चेतावनी, कहा- हमने परमाणु बम दीवाली के लिए नहीं बचा रखे हैं