यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक पारा गर्म होता जा रहा है. एक तरफ आज चहां तीसरे चरण का मतदान चल रहा है, वहीं 23 फरवरी को होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को यूपी के श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश के साथ-साथ, कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तीखे हमले किए.

'अब जाकर समझे हैं जन धन खाते का मतलब'

जनसभा में जेपी नड्डा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस के राहुल और प्रियंका गांधी चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए हैं. यही लोग जन धन खातों का मजाक उड़ाते थे. अब जाकर इन लोगों को जन धन खाते का मतलब समझ में आया है. जन धन खाते का मतलब है कि 2-2 हजार रुपये 10.50 करोड़ किसानों के खाते में हर तीन महीने में ट्रांसफर किए जाएंगे.  

'पीएम ने करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से दिलाई आजादी'

जो लोग मुस्लिम लोगों को खुश करने में लगे हैं, वो ये नहीं जानते हैं कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इरान, इराक और इंडोनेशिया में तीन तलाक नहीं है. ये सभी देश मुस्लिम राष्ट्र हैं और इसके बाद भी यहां तीन तलाक नहीं है, लेकिन हमारे धर्मनिरपेक्ष देश में यह था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को इससे आजादी दिला दी है.

'बिना भेदभाव किया विकास'

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी की केंद्र सरकार औऱ राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों ही सरकारों ने बिना भेदभाव के सबका विकास किया है औऱ यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें

UP Election 2022: सपा से जुड़े थे अहमदाबाद ब्लास्ट केस के तार? अनुराग ठाकुर ने किया दावा तो अखिलेश से मिला यह जवाब

UP Election 2022 Voting: फिरोजाबाद में वोटिंग को लेकर दिखा जबदस्त जोश, बेड़ियां पहन कर मतदान केंद्र पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी